-
Adipurush एक्ट्रेस कृति सैनन ने अपना खुद का प्रोडक्शन हाउस शुरू किया है। इसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर दी है। उन्होंने अपने प्रोडक्शन हाउस का नाम ‘ब्लू बटरफ्लाई फिल्म्स’ रखा है। (फोटो-इंस्टाग्राम kritisanon)
-
इंडस्ट्री से हर कोई उन्हें बधाई संदेश भेज रहा है, वहीं उनके फैंस को लग रहा है कि इस प्रोक्डशन हाउस के नाम का सुशांत सिंह राजपूत के साथ कनेक्शन है। फैंस का कहना है कि वह इस तरह सुशांत को ट्रीब्यूट दे रहे हैं। (ट्विटर प्रीसा अय्यर)
-
कृति ने अपने प्रोडक्शन हाउस की जानकारी देते हुए लिखा कि इन 9 सालों में उन्होंने इंडस्ट्री में रहकर बहुत कुछ सीखा है। अब और भी सीखने का वक्त है। एक्ट्रेस ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए बहन को भी टैग किया है। (फोटो-इंस्टाग्राम kritisanon)
-
कृति सेनन के फैंस को यकीन है कि यह प्रोडक्शन हाउस दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत को समर्पित है। (ट्विटर फैनपेज सुनील कुमार)
-
जैसे ही कृति सेनन ने अपने प्रोडक्शन हाउस के नाम की घोषणा की, उनके प्रशंसकों ने सुशांत सिंह राजपूत के साथ उनकी पुरानी चैट खोज निकाली। (फोटो- ट्विटर NRPEnter)
-
उनके एक प्रशंसक ने रेडिट का स्क्रीनशॉट साझा किया। तस्वीर में हम कृति को सुशांत से पूछते हुए देख सकते हैं कि वह ‘ब्लू बटरफ्लाई’ का इस्तेमाल क्यों करते रहते हैं। कृति, जो कथित तौर पर उस समय सुशांत को डेट कर रही थीं। उनसे पूछा कि क्या यह तितलियों के प्रति उनका प्यार है या कुछ और। जिस पर सुशांत ने तुरंत जवाब दिया। ‘ब्लू बटरफ्लाई’ (फोटो-NRMedia)
-
सुशांत सिंह राजपूत और कृति सेनन ने फिल्म ‘राबता’ में काम किया था। इस फिल्म में दोनों की जोड़ी को खूब पसंद किया गया था। दोनों के अफेयर की भी चर्चा हुई थी, हालांकि दोनों में से किसी ने भी इस खबर पर रिएक्शन नहीं दिया था। सुशांत की मौत से कृति काफी दुखी थीं। वह उनके अंतिम संस्कार में भी शामिल हुई थीं। (इंस्टाग्राम- Sushantsinghrajput)
