-
अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस सिर्फ एक उत्सव नहीं, बल्कि यह समाज को महिलाओं को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करने का एक अवसर भी है। सिनेमा हमेशा से समाज का दर्पण रहा है, और बॉलीवुड ने भी इस जिम्मेदारी को बखूबी निभाया है। वर्षों से, भारतीय सिनेमा ने ऐसी फिल्में दी हैं जो सिर्फ मनोरंजन नहीं करतीं, बल्कि समाज में मौजूद रूढ़ियों को तोड़ने का भी काम करती हैं। ये फिल्में दिखाती हैं कि महिलाएं कमजोर नहीं, बल्कि शक्ति का प्रतीक हैं। वे अपनी किस्मत खुद लिख सकती हैं और हर चुनौती का सामना कर सकती हैं। आइए, उन 9 दमदार बॉलीवुड फिल्मों के बारे में जानते हैं, जो महिलाओं की ताकत और उनके संघर्षों को दर्शाती हैं।
(Stills From Film) -
चांदनी बार (Prime Video)
तब्बू द्वारा अभिनीत यह फिल्म मुंबई के डांस बार में काम करने वाली महिलाओं की कठिनाइयों और संघर्षों की सच्चाई को दिखाती है। मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित यह फिल्म महिलाओं की मजबूती और उनके जीवट स्वभाव को दर्शाती है। (Still From Film) -
इंग्लिश विंग्लिश (JioHotstar, Zee5, Prime Video)
इस फिल्म में श्रीदेवी ने एक ऐसी गृहिणी की भूमिका निभाई है, जिसे उसके परिवार वाले अंग्रेजी न बोल पाने के कारण नीचा दिखाते हैं। यह फिल्म आत्म-निर्भरता और आत्म-सम्मान की एक प्रेरक कहानी है। (Still From Film) -
फैशन (Netflix)
मधुर भंडारकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा, कंगना रनौत और मुग्धा गोडसे ने शानदार अभिनय किया है। यह फिल्म मॉडलिंग की चमक-दमक भरी दुनिया और उसमें आने वाली चुनौतियों को दर्शाती है। यह फिल्म आत्मनिर्भरता और आत्म-सम्मान की एक प्रेरणादायक कहानी है। (Still From Film) -
हाईवे (Prime Video)
इम्तियाज अली की इस फिल्म में आलिया भट्ट ने एक युवा लड़की वीरा की भूमिका निभाई है, जो अपहरण के बाद स्वतंत्रता और आत्म-खोज के सफर पर निकलती है। यह फिल्म दर्शाती है कि विपरीत परिस्थितियों में भी आत्मशक्ति और आजादी पाई जा सकती है। (Still From Film) -
लापता लेडीज (Netflix)
यह फिल्म दो नवविवाहित दुल्हनों की कहानी है, जो ट्रेन में बदल जाती हैं और इसके बाद उनकी आत्म-खोज की यात्रा शुरू होती है। यह फिल्म महिलाओं की स्वतंत्रता, आत्म-सम्मान और नए जीवन की खोज को दर्शाती है। (Still From Film) -
लज्जा (Prime Video)
यह फिल्म चार महिलाओं की कहानियों को जोड़ती है, जो अपने-अपने जीवन में अन्याय और पितृसत्ता के खिलाफ लड़ रही हैं। इसमें मनीषा कोइराला, माधुरी दीक्षित और रेखा जैसी दमदार कलाकारों ने काम किया है। यह फिल्म महिलाओं के सम्मान और समानता की जोरदार वकालत करती है। (Still From Film) -
मैरी कॉम (Netflix)
प्रियंका चोपड़ा अभिनीत यह फिल्म बॉक्सर मैरी कॉम के जीवन पर आधारित है। यह फिल्म संघर्ष, मेहनत और सपनों को पूरा करने की प्रेरणा देती है। (Still From Film) -
मिसेज चैटर्जी वर्सेस नॉर्वे (Netflix)
रानी मुखर्जी अभिनीत यह फिल्म एक सच्ची घटना पर आधारित है, जिसमें एक भारतीय मां नॉर्वे सरकार के खिलाफ अपने बच्चों की कस्टडी के लिए लड़ती है। यह फिल्म मां के संघर्ष और साहस को दर्शाती है। (Still From Film) -
मिसेज (Zee5)
यह फिल्म मलयालम फिल्म ‘द ग्रेट इंडियन किचन’ की रीमेक है और इसमें सान्या मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं। यह एक महिला की कहानी है, जो शादी के बाद केवल खाना बनाने और घर के कामों तक सीमित हो जाती है। यह फिल्म घरेलू महिलाओं के संघर्षों और उनके अदृश्य श्रम पर एक महत्वपूर्ण चर्चा छेड़ती है। (Still From Film) -
नो वन किल्ड जेसिका (Netflix)
रानी मुखर्जी और विद्या बालन अभिनीत यह फिल्म जेसिका लाल हत्याकांड पर आधारित है। यह फिल्म न्याय और सच्चाई के लिए लड़ने की ताकत को दर्शाती है और यह बताती है कि यदि महिलाएं संकल्प लें तो वे किसी भी अन्याय के खिलाफ खड़ी हो सकती हैं। (Still From Film) -
पीकू (Sony Liv)
दीपिका पादुकोण, अमिताभ बच्चन और इरफान खान अभिनीत यह फिल्म एक कामकाजी महिला की कहानी है, जो अपने करियर और अपने बूढ़े पिता की देखभाल के बीच संतुलन बनाने का प्रयास करती है। यह फिल्म महिलाओं की बहुआयामी भूमिका को खूबसूरती से दर्शाती है। (Still From Film) -
क्वीन (Netflix)
कंगना रनौत अभिनीत ‘क्वीन’ एक ऐसी लड़की की कहानी है, जिसे शादी से पहले ही दूल्हा छोड़ देता है। वह अकेले हनीमून पर जाने का फैसला करती है और इस यात्रा में खुद को खोजती है। यह फिल्म आत्म-निर्भरता और आत्म-सम्मान का संदेश देती है। (Still From Film) -
राज़ी (Prime Video)
आलिया भट्ट अभिनीत यह फिल्म एक भारतीय जासूस की कहानी है, जो पाकिस्तान में शादी कर वहां से देश के लिए खुफिया जानकारी जुटाती है। यह फिल्म एक महिला के अदम्य साहस को दर्शाती है। (Still From Film) -
थप्पड़ (Prime Video)
तापसी पन्नू अभिनीत यह फिल्म एक ऐसे विवाह की कहानी है, जिसमें पति द्वारा पत्नी को थप्पड़ मारा जाता है। यह फिल्म यह सवाल उठाती है कि क्या एक थप्पड़ सहना चाहिए या आत्म-सम्मान के लिए आवाज उठानी चाहिए। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: हिना खान ने सहरी में अजवा खजूर खाने की दी सलाह, क्या यह सच में है फायदेमंद? जानें एक्सपर्ट्स की राय)
