-
2004 में पाकिस्तान के खिलाफ मुल्तान टेस्ट में सचिन तेंदुलकर जब अपने दोहरे शतक से छह रन दूर थे तो कार्यवाहक कप्तान राहुल द्रविड़ ने पारी घोषित कर दी। इससे सचिन चकित रह गए और उन्हें गुस्सा आ गया। ड्रेसिंग रूम में बैठे उनके साथियों को लगा कि अब कुछ गड़बड़ होगी लेकिन सचिन चुपचाप रहे।
-
मुंबई बम धमाकों का गुनहगार दाऊद इब्राहिम भारत का मोस्ट वांटेड अपराधी है। कुछ साल पहले भारतीय टीम के पूर्व कप्तान दिलिप वेंगसरकर ने खुलासा किया कि, 1987 में शारजाह में दाऊद टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में आया और बोला कि अगर आप लोग पाकिस्तान को हरा दो तो सबको एक-एक गाड़ी मिलेगी। इस पर कपिल देव ने उसे फटकारते हुए कहा," चल बाहर चल।"
-
2003 वर्ल्ड कप में भारत की शुरूआत खराब रही और पहला मैच मुश्किल से जीतने के बाद दूसरे मैच में ऑस्ट्रेलिया से शिकस्त मिली। इससे टीम का मनोबल गिर गया, इ स मौके पर सचिन तेंदुलकर ने टीम को प्रेरणादायी स्पीच दिया। इससे टीम ने प्रेरणा ली और लगातार आठ मैच जीत फाइनल तक का सफर तय किया।
-
भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान विराट कोहली को टीम इंडिया के ड्रेसिंग रूम में पहले ही दिन सीनियर खिलाडियों की रैगिंग का सामना करना पड़ा। वरिष्ठ खिलाडियों ने कोहली से कहाकि जो भी नया खिलाड़ी आता है उसे सचिन तेंदुलकर के पैर छूने होते हैं। इस पर कोहली ने ऎसा ही किया तो सचिन ने पूछा कि कुछ चाहिए तो कोहली ने पूरा घटनाक्रम बता दिया। इस पर सचिन हंस पड़े और कहा कि मजाक किया गया है।
-
युवराज सिंह ने साल 2000 में आईसीसी मिनी वर्ल्ड कप के जरिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का आगाज किया था। इस मैच से पहले कप्तान सौरव गांगुली ने उनसे पूछा कि, ओपन करेगा ना? युवराज कुछ बोल नहीं पाए और उनके मुंह से केवल हां निकला। उस रात उन्हें सोने के लिए नींद की गोलियां लेनी पड़ी। अगले दिन जब वे उठे तो गांगुली ने कहाकि, मैं मजाक कर रहा था।
-
कप्तान सौरव गांगुली को मैदान पर अपने आक्रामक रवैये के लिए माना जाता है लेकिन एक बार पूरी टीम ने उनका ही मजाक बना दिया। एक दिन दादा ड्रेसिंग रूम में गए तो साथी खिलाडियों ने कुछ बयानों को लेकर उनसे नाराजगी जताई। गांगुली इससे हैरान रह गए। उन्होंने कहाकि यह झूठ है और उन्होंने ऎसा नहीं कहा। गुस्से में हरभजन सिंह और आशीष नेहरा ड्रेसिंग रूम से बाहर चले गए। इस पर गांगुली की आंखों में आंसू आ गए और उन्होंने कप्तानी छोड़ने का फैसला किया। इस पर राहुल द्रविड़ ने मामला संभाला और कहाकि यह अप्रैल फूल प्रैंक था।
