-
पिछले कुछ दिनों से फिल्मों की रि रीलीज का चलन बढ़ा है। इसी कड़ी में साल 2021 में आई फिल्म फ्लाइट दोबारा से दर्शकों का मनोरंजन करने के लिए तैयार है। भारत की पहली एरियल एक्शन थ्रिलर मूवी फ्लाइट का नया वर्जन तैयार हो चुका है। फिल्म के लीड एक्टर मोहित चड्डा और पवन मल्होत्रा समेत दूसरे कलाकारों ने हाल ही में फिल्म के नए वर्जन का ट्रेलर लॉन्च किया है। ‘फ्लाइट (AI एन्हांस्ड एडिशन)’ 30 मई 2025 को Cinépolis सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। (Still From Trailer)
-
फ्लाइट के नए वर्जन में क्या है खास
इस बार फ्लाइट से जुड़ गई है आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की ताकत। फिल्म मेकर्स का दावा है कि इस बार तेज रफ्तार एक्शन और रोमांच के साथ ही दर्शकों को AI का सिनेमाई अनुभव भी मिलेगा। आर्टिफिशियल इंटेलीजेंस से लैस वीएफएक्स के जरिये फ्लाइट अब और भी अधिक हाइपर रियलिस्टिक बन गई है। (Still From Trailer) -
किस ओर इशारा करता है ट्रेलर
फ्लाइट जब पहली बार रिलीज हुई थी, तब भी इसके एक्शन ने सबका ध्यान खींचा था। लेकिन अब कहानी फिर से पेश की जा रही है, और इस बार AI की ताकत के साथ। AI से अपग्रेड किए गए VFX ने फिल्म को एकदम नया लुक दे दिया है। हर सीन अब ज्यादा शार्प, रियल और इमर्सिव लगता है. Crazy Boyz Entertainment ने अपने VFX डिवीजन Crazy VFX के जरिए इस फिल्म को टेक्नोलॉजी की नई ऊंचाई दी है। (Still From Trailer) -
क्या बोले मोहित चड्डा
मोहित चड्ढा, जो इस फिल्म के हीरो हैं और Crazy Boyz के फाउंडर भी, बताते हैं कि इस बार ‘फ्लाइट’ सिर्फ री-रिलीज़ नहीं है। ये पूरी तरह से ट्रांसफॉर्म हो चुकी है। टेक्नोलॉजी की मदद से स्टोरी टेलिंग का ऐसा अनुभव बना है जो पहले सोचा भी नहीं जा सकता था। (Still From Trailer) -
बॉलीवुड में सेट होगा नया ट्रेंड?
अक्षय राठी कहते हैं कि Crazy VFX ने जो किया है वो इंडियन सिनेमा के लिए गेम-चेंजर हो सकता है। ‘फ्लाइट’ अब सिर्फ एक फिल्म नहीं बल्कि एक AI-एन्हांस्ड विज़ुअल स्पेक्टेकल है। तो अगर आपने ‘फ्लाइट’ पहले नहीं देखी, तो अब मौका है। और अगर देखी है, तो इसे अब नए तरीके से महसूस करने का वक्त आ गया है। (Still From Trailer) -
इस बार फिल्म के अभिनेता मोहित चड्डा ने फिल्म में अपने तकनीकि कौशल का तड़का भी लगाया है। अब देखना होगा कि फ्लाइट का नया वर्जन दर्शकों को कितना पसंद आता है। (Still From Trailer)
-
पिछले दिनों इन फिल्मों की रि-रिलीज ने बटोरी थी सुर्खियां
फ्लाइट से पहले बॉलीवुड की कुछ और चर्चित फिल्में हाल ही में सिनेमाघरों में दोबारा रिलीज हुई थीं। इसमें सनम तेरी कसम और शादी में जरूर आना ने फैंस को खूब एंटरटेन किया। सनम तेरी कसम ने तो ताबड़तोड़ कमाई कर सबको हैरान कर दिया था। (Still From Trailer) लाइफ में एक बार जरूर देखें परेश रावल की ये 12 दमदार फिल्में, तारीफ करते नहीं थकेंगे