-
15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ था और इस दिन को हर साल स्वतंत्रता दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस साल 15 अगस्त को भारत अपना 79वां स्वतंत्रता दिवस मनाएगा। (Photo: PTI)
-
स्वतंत्रता दिवस के मौके पर हर भारतीय के अंदर देशभक्ति की भावना देखने को मिलती है। इसके साथ ही स्कूल, कॉलेज, घरों और दफ्तरों में देशभक्ति के गीत भी खूब सुनने को मिलते हैं।(Photo: PTI)
-
कई बॉलीवुड फिल्मों में देशभक्ति गानों को हम बचपन से ही सुनते आ रहे हैं जो लोगों के अंदर जुनून भर देते हैं। आइए डालते हैं स्वतंत्रता दिवस 10 सुपरहिट गानों पर एक नजर जिन्हें आप अपने बच्चों को सुना सकते हैं। या फिर दफ्तर, कॉलेज और स्कूल में चला सकते हैं।(Photo: PTI)
-
1- ये देश है वीर जवानों का
आजादी के पंद्रह वर्ष बाद 15 अगस्त 1957 को सिनेमाघरों में रिलीज हुई दिलीप कुमार और वैजयंती माला स्टारर फिल्म ‘नया दौर’ का देशभक्ति गाना ‘ये देश है वीर जवानों का अलबेलों का मस्तानों’ आज भी लोगों की रगों में जोश भर देता है। इस गाने को साहिर लुधियानवी ने लिखा था जिसे मोहम्मद रफी और एस. बलबीर ने गाया था। (PHoto: Prime Video) -
2- छोड़ो कल की बातें
साल 1960 में रिलीज हुई ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘हम हिंदुस्तानी’ में छोड़े कल की बातें गाने को आज भी स्वतंत्रता दिवस के मौके पर सुना जाता है। (PHoto: Prime Video) -
3- भारत का रहने वाला हूं
साल 1970 में मनोज कुमार और सायरा बानो स्टारर फिल्म ‘पूरब और पश्चिम’ रिलीज हुई थी जो बॉक्स ऑफिस पर सुपरहिट साबित हुई थी। इस फिल्म का गाना ‘भारत का रहने वाला हूं भारत की बात सुनाता हूं’ भी सुपरहिट हुआ था। जब भी देशभक्ति गीतों को लोग सुनते हैं उसमें ये गाना भी जरूर होता है। (PHoto: Prime Video) -
4- ऐ मेरे वतन के लोगों
दिवंगत सिंगर लता मंगेशकर ने जब यह गाना लाइव कॉन्सर्ट के दौरान पहली बार गाया था तब वहां सुनने वाले ऑडियंस की आंखों में आंसू भर आए थे। स्वतंत्रता दिवस हो, गणतंत्र हो दिवस या फिर जब भी सीमा पर तैनात मां भारती के वीर सपूतों की वीरगाथा की कहानियां सुनाई जाती हैं तब-तब ये गाना भी लोगों की जेहन में जरूर आता है। (Photo: Indian Express) -
5- मेरा मुल्क मेरा देश
अजय देवगन और सोनाली बेंद्रे स्टारर फिल्म ‘दिलजले’ जिस तरह सिनेमाघरों में ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी उसी तरह फिल्म का गाना ‘मेरा मुल्क मेरा देश’ भी हर भारतीयों के दिल में जगह बना गया जिसे लोग आज भी खूब सुनते हैं। (PHoto: Prime Video) -
6- ऐसा देश है मेरा
जब भी देशभक्ति गीतों का नाम लिया जाता है तो उसमें ऐसा देश है मेरा गाना जरूर शामिल होता है। स्कूल से लेकर कॉलेज तक के फंक्शन के दौरान ये गाना खूब सुनने को मिलता है। साल 2004 में शाहरुख खान, प्रीति जिंटा और रानी मुखर्जी स्टारर फिल्म वीर-जारा का ये सॉन्ग है। (PHoto: Prime Video) -
7- वंदे मातरम
साल 1997 में ए आर रहमान का एक एल्बम आया था जिसमें उन्होंने कई गाने गाए थे जो अधिकतर देशभक्ति थे। उन्हीं में से एक हमेशा के लिए लोगों के दिलों में जगह बनाने वाला गाना ‘वंदे मातरम’ भी था। (PHoto: Indian Express) -
8- आई लव माई इंडिया
शाहरुख खान, महिमा चौधरी और अमरीश पुरी स्टारर फिल्म परदेस के गाने ‘आई लव माई इंडिया’ को लोग आज भी जब सुनते हैं उनके रगों में देशभक्ति का जुनून दौड़ उठता है। (PHoto: Prime Video) -
9- संदेश से आते हैं
शायद ही कोई भारतीय हो जिसने संदेश से आते हैं गाना न सुना हो। स्वतंत्रता दिवस से लेकर कारगिल विजय दिवस तक के मौके पर ये गाना खूब सुनने को मिलता है। साल 1997 में रिलीज हुई फिल्म बॉर्डर में ये गाना फिल्माया गया था। (PHoto: Prime Video) -
10- तेरी मिट्टी
साल 2019 में रिलीज हुई अक्षय कुमार स्टारर फिल्म ‘केसरी’ का भी गाना ‘तेरी मिट्टी’ लोगों के दिल में खास जगह बना चुकी है। जब भी देशभक्ति गानों की बात होती है तो उसमें इस गाने को लोग जरूर सुनते हैं। (Photo: Zee5) Independence Day 2025: स्वतंत्रता दिवस के मौके पर घर, ऑफिस या स्कूल में बना रहे हैं रंगोली, यहां से लें बेहतरीन आइडियाज, बढ़ाएं जश्न की रौनक