-
भारतीय अभिनेत्री हुमा कुरैशी ने लंदन मे आयोजित ब्रिट पुरस्कार समारोह 2017 में भाग लिया। उन्होंने कहा कि समारोह में आना अद्भुत रहा। हुमा ने ब्लैक कलर की बेहद खूबसूरत डिजाइनर ड्रेस पहनी ह्ई थी, जिस पर व्हाइट कलर का बटरफ्लाई डिजाइन ने उनकी खूबसूरती पर और चार चांद लगा दिए। (photo credit- social media)
-
हुमा ने अपने ट्विटर एकाउंट पर पोस्ट और वीडियो शेयर किया है। उन्होंने लिखा है कि स्केप्टा के ‘शट डाउन’ के साथ पिछली रात अद्भुत रही। इस दौरान अभिनेत्री हुमा कुरैशी का लुक काफी ग्लैमरस नजर आया। (photo credit- social media)
-
वे अपने फैंस के साथ काफी फ्रेंडली नजर आईं। गौरतलब है कि पिछले काफी समय से हुमा कुरैशी काफी लाइम लाइट में हैं। हाल ही अक्षय कुमार के साथ आई उनकी फिल्म जॉली एलएलबी-2 में 100 करोड़ का आंकड़ा क्रॉस कर लिया है। फिल्म में हुमा ने अक्षय की पत्नी की भूमिका अदा की है। (photo credit- social media)
-
हुमा कुरैशी की अगली फिल्म ‘विसरोय्स हाउस’ की शूटिंग चल रही है और जल्द ही रिलीज़ होगी। (photo credit- social media)
-
आने वाली फिल्म ‘विसरोय्स हाउस’ के प्रीमियर के समय हुमा कुरैशी। (photo credit- social media)
-
रेड कार्पेट पर ब्लैक ड्रेस में जैसी हुमा ने अपना जलवा बिखेरा तो देखने वालों की नजरें सिर्फ उन पर ही टिकीं रह गईं। (photo credit- social media)