-
बॉलीवुड के रियल लाइफ कपल्स अक्सर लव गोल्स सेट करते रहे हैं। ऋतिक रोशन और सबा आज़ाद भी इन्ही में से एक हैं। दोनों को अक्सर साथ में स्पॉट किया जाता है। दोनों एक दूसरे लंबे समय से डेट कर रहे हैं।
-
ऋतिक रोशन अपनी गर्लफ्रेंड सबा आजाद के साथ हाल ही में नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर इवेंट में पहुंचे थे, जहां दोनों के लुक ने हर किसी का ध्यान खींच लिया था। (image: instagram- hrithikroshan)
-
इवेंट में सबा डिजाइनर बनारसी साड़ी गाउन में बहुत ही गॉर्जियस नजर आ रही थीं, तो वहीं एक्टर ब्लैक कलर के आउटफिट में डैपर लग रहे थे। (image: instagram- hrithikroshan)
-
सबा आजाद की इस ड्रेस को डिजाइनर अमित अग्रवाल ने डिजाइन किया है। (image: instagram- hrithikroshan)
-
ऋतिक की एक फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसने ऋतिक को आइडियल मैन की लिस्ट में शामिल कर दिया है। (image: instagram- hrithikroshan)
-
दरअसल ऋतिक रोशन और सबा आजाद की जो तस्वीर इंटरनेट पर छाई हुई है। उस फोटो को फैशन डिजाइनर अमित अग्रवाल ने शेयर किया है। इस फोटो में ऋतिक अपने हाथ में सबा की हील्स पकड़े नजर आ रहे हैं। (image: instagram- hrithikroshan)
-
सबा की हील्स थाम ऋतिक की वायरल हो रही तस्वीर पर फैंस भी खूब प्यार बरसा रहे हैं। (image: instagram- hrithikroshan)