-
अभिनेता ऋतिक रोशन की गर्लफ्रेंड और एक्ट्रेस सबा आजाद की नई फिल्म ‘सॉन्ग ऑफ पैराडाइस’ रिलीज हो गई है। ऐसे में उनके बॉयफ्रेंड ने अब सोशल मीडिया पर एक लंबा-चौड़ा नोट शेयर किया है। (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
-
इस नोट में ऋतिक ने एक्ट्रेस की कई तस्वीरें शेयर की और लिखा, “सॉन्ग्स ऑफ पैराडाइज’ के निर्माताओं, तकनीशियनों और कलाकारों की हर तरफ से जो सच्ची प्रशंसा सुनने को मिल रही है, वह वाकई दिल को छू लेने वाली है।” (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
-
एक्टर ने आगे लिखा कि मैंने कई महीने पहले इस फिल्म का रफ वर्जन देखा था और मुझे याद है कि मैं अंदर तक हिल गया था। जेबा के किरदार के लिए खासकर मेरे अंदर गहरे प्यार से आंसू भर आए थे। (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
-
आज इस फिल्म को मिल रही जबरदस्त तालियों ने ब्रह्मांड में मेरा अटूट विश्वास फिर से जगा दिया है। (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
-
आपको वो मिलता है जिसके आप हकदार हैं और तुम सबा एक शानदार कलाकार हो। अपनी उत्कृष्ट कला के लिए, आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं। (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
-
ऋतिक ने आगे लिखा कि मैंने तुम्हारा संघर्ष, बेबसी, निराशा और वो तकलीफ़ें देखी हैं, जिनसे इतने सारे बेहतरीन कलाकार गुजरते हैं। (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
-
बस एक मौके के लिए तरसते हुए, जबकि यह इंडस्ट्री ‘एक्टर’ से पहले ‘फॉलोअर्स’ मांगती है। यही वजह है कि आज तुम्हें वो सब पाते हुए देखकर मेरे दिल को अनंत खुशी और हल्कापन महसूस हो रहा है। (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
-
इसीलिए आज तुम्हें वो सब मिलता देखकर मुझे असीम खुशी का हल्कापन महसूस हो रहा है जिसके तुम हकदार हो। तुम तो दुनिया और उससे भी ज्यादा के हकदार हो। रॉक ऑन बेबी, मेरा दिल भर आया है। मैं तुमसे प्यार करता हूं। (Photo Credit: Hrithik Roshan/Insta)
