-
ऋतिक रोशन और सुजैन खान भले ही अलग-अलग राह पर चल पड़े हों। लेकिन वो अब भी अच्छे दोस्त हैं। ऋतिक की बर्थडे पार्टी में सुजैन भी पहुंची थी और दोनों ने काफी क्वालिटी टाइम बिताया।
-
ऋतिक इस मौके पर ना केवल अपने बच्चों और एक्स वाइफ सुजैन के साथ थे। बल्कि इस मौके पर उनके दूसरे करीबी दोस्त और फैमिली मौजूद थी।
-
अपनी फिल्म काबिल की कोस्टार यामी गौतम के साथ ऋतिक रोशन।
-
एक्स वाइफ सुजैन के साथ ऋतिक रोशन।

इंडस्ट्री के उनके कई दोस्तों ने उन्हें इस मौके पर विश किया। इनमें शाहिद कपूर, यामी गौतम, फरहान अख्तर, अक्षय कुमार, अमीशा पटेल और दूसरे सेलेब शामिल थे। -
जाएद खान, ऋतिक की बहन सुनैना, राजेश रोशन सभी इस मौके पर हुए फैमिली डिनर पर मौजूद थे।