-
एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म एनिमल को लेकर चर्चा में हैं। इस फिल्म में एक्ट्रेस रणबीर कपूर के साथ स्क्रिन शेयर करती नजर आएंगी। (image: rashmika_mandanna/insta)
-
हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज हुआ है। जिसे काफी पसंद किया जा रहा। (image: rashmika_mandanna/insta)
-
फिल्म में रश्मिका के किरदार की भी काफी तारीफ हो रही है। इसी बीच फिल्म के लिए रश्मिका मंदानी की फीस पर से भी पर्दा उठ गया है। (image: rashmika_mandanna/insta)
-
फिल्म पुष्पा के बाद नेशनल क्रश बन चुकी रश्मिका मंदाना ने एनिमल के लिए तकरीबन 4 करोड़ रुपये फीस चार्च की है। (image: rashmika_mandanna/insta)
-
वहीं एक्ट्रेस की नेटवर्थ की बात करें तो रश्मिका मंदाना लगभग $5 मिलियन यानी कि 37 करोड़ की मालकिन हैं। (image: rashmika_mandanna/insta)
-
रश्मिका हर महीने 30 लाख की कमाई कर करती हैं। रिपोर्ट्स की मानें तो रश्मिका का कर्नाटक में एक घर है, जिसकी कीमत तकरीबन 8 करोड़ रुपए है। (image: rashmika_mandanna/insta)
-
रश्मिका के वर्कफ्रंट की बात करें तो एनिमल के बाद एक्ट्रेस अल्लू अर्जुन के साथ पुष्पा-2 में दिखाई देंगी। (image: rashmika_mandanna/insta)