-
मुंबई में NCP (अजित गुट) के नेता बाबा सिद्दीकी की शनिवार रात गोली मारकर हत्या कर दी गई। काफी लंबे समय के बाद वो कांग्रेस छोड़ हाल ही में एनसीपी में शामिल हुए थे। बाबा सिद्दीकी न सिर्फ मशहूर नेता थे बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में वो काफी फेमस थे। उनकी इफ्तार पार्टी में हर साल संजय दत्त, सलमान खान, शाहरुख खान और आमिर खान के साथ ही बॉलीवुड के एक से बढ़कर एक बड़े कलाकार शामिल होते थे। (Photo: Indian Express)
-
बाबा सिद्दीकी के घर पर इस वक्त नेताओं और फिल्म इंडस्ट्री के कलाकारों का जमावड़ा लगा हुआ है। वहीं, बाबा सिद्दीकी के मौत की जिम्मेदारी लॉरेंस बिश्नोई गैंग ने ली है। बाबा सिद्दीकी काफी अमीर नेता थे उनकी मुंबई से लेकर राजस्थान में कई महंगी प्रॉपर्टीज हैं। आइए जानते हैं वो अपने पीछे कितनी प्रॉपर्टी छोड़ की गए। (Photo: Indian Express)
-
myneta.info वेबाइसट के अनुसार बाबा सिद्दीकी की पत्नी के नाम पर राजस्थान में एक कृषि भूमि है जिसकी कीमत 1 लाख 85 हजार रुपये है। बाबा सिद्दीकी का सबसे अधिक पैसा यहां लगा है। (Photo: PTI)
-
मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दिकी के नाम पर 1 और उनकी पत्नी के नाम पर 2 कमर्शियल बिल्डिंग है जिनकी कीमत 6 करोड़ 71 लाख रुपये बताई गई है। (Photo: Indian Express)
-
एनसीपी नेता का सबसे अधिक पैसा आवासीय घरों में लगा हुआ है। मुंबई के बांद्रा में बाबा सिद्दीकी के नाम पर दो आवासीय घर है जिनकी कीमत 18 करोड़ रुपये है। (Photo: Indian Express)
-
उनकी पत्नी के नाम पर मुंबई में 4 घर है जिनकी कीमत 14 करोड़ रुपये आंकी गई है। कुल मिलाकर बाबा सिद्दीकी और उनकी पत्नी के नाम पर 33 करोड़ 44 लाख रुपये का घर है। (Photo: Indian Express)
-
बाबा सिद्दीकी का यूएई के DFO टावर में 50 प्रतिशत का बेनिफिशियल इंटरेस्ट है जिसकी कीमत इस वक्त 6 करोड़ 33 लाख रुपये है। (Photo: Indian Express)