हिना खान अपनी एक्टिंग के अलावा फिटनेस के लिए भी जानी जाती हैं। हिना खान सोशल मीडिया पर अक्सर जिम और योगा करने की तस्वीरों के अलावा शूटिंग सेट से भी तस्वीरें शेयर करती हैं। अब हिना ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर बिना मेकअप की तस्वीरों को शेयर किया है। हिना को सिंपल लुक में देखने के बाद फैन्स उनकी तारीफ किये बिना नहीं रह पा रहे हैं। ब्लू कलर की ड्रेस में हिना खान मुस्कुराते हुए नजर आ रही हैं। बैकग्राउंड को देखकर लगता है कि हिना किसी पार्क में हैं। तस्वीरों पर कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा- नेचुरल ब्यूटी हो तुम। वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- बिना मेकअप भी आप बहुत शानदार दिखती हैं। वहीं एक इंस्टायूजर ने लिखा- आप फ्योर ब्यूट हैं, बिना मेकअप अच्छी लगती हैं। फोटो सोर्स- @Hina khan instagram) -
हिना खान की तस्वीरों को कुछ ही घंटों के भीतर लाखों की संख्या में व्यूज मिल गए हैं। (फोटो सोर्स- @Hina khan instagram)
-
हरियाली के बीच पोज देते हुए हिना खान। (फोटो सोर्स- @Hina khan instagram)
-
शर्मांते हुए पोज में हिना खान। हरियाली के बीच पोज देते हुए हिना खान। (फोटो सोर्स- @Hina khan instagram)
-
हिना खान की एक और अदा। (फोटो सोर्स- @Hina khan instagram)
