-
धर्मेंद्र की पत्नी हेमा मालिनी सिंगल चाइल्ड रही हैं। उनकी मां जया लक्ष्मी चक्रवर्ती ने उनके करियर को बनाने के लिए एक तरह से तपस्या की थी। हेमा को उनकी मां ने शूटिंग पर कभी अकेला नहीं छोड़ा। वह साये की तरह हेमा के साथ होती थीं। हेमा ने खुद माना था कि पैरेंट्स का साथ होना बहुत जरूरी होता है, लेकिन एक मामले में वह अपनी मां से सहमत नहीं थीं।
-
हेमा मालिनी ने टीवी शो आपकी अदालत में बताया था कि कई बार शूटिंग के वक्त वह मां और डायरेक्टर के बीच फंस जाती थीं। इसे भी पढ़ें- हेमा की नेलापॉलिश देख क्यों डर जाती थी ईशा देओल
-
डायरेक्टर कहता था रोमांस करने को और मां उन्हें करने नहीं देती थीं। वहीं, कई बार हीरो के साथ रोमाटिंक सीन करने में उन्हें मां के सामने बहुत शर्म आती थी।
-
हेमा ने बताया कि जब ईशा शूटिंग पर जाने लगी तो वह भी अपनी मां की तरह उसके साथ होती थीं, लेकिन जब भी ईशा का कोई रोमांटिक सीन होना होता था वह शूट पर नहीं जाती थीं।
-
हेमा ने बताया था कि उन्हें अच्छी तरह से पता था कि पैरेंट्स के सामने हर तरह की सीन किए जा सकते हैं, लेकिन रोमांस नहीं किया जा सकता।
-
हेमा ने बताया था कि बस यही एक चीज उन्होंने अपनी मां से अलग अपनी बेटी के लिए की थी। इसे भी पढ़ें-2 साल की ईशा देओल को चुप कराने के लिए हेमा मालिनी करती थीं ये काम
-
हेमा ने बताया था कि उनकी मां इस चीज से गुजरी नहीं थीं, इसलिए वह उनकी शर्म को महसूस नहीं कर सकीं थी।
-
बता दें, की धर्मेंद्र कभी नहीं चाहते थे कि ईशा फिल्मों में काम करें, लेकिन ईशा के जिद के आगे वह हार गए थे। इसे भी पढ़ें- जब धर्मेंद्र की शत्रुघ्न सिन्हा ने खोली पोल तो शरमाते रहे एक्टर
-
ईशा देओल ने एक इंटरव्यू में बताया था कि उनके पिता ने उनकी कोई फिल्म नहीं देखी, क्योंकि वह उन्हें स्क्रीन पर देखकर रोने लगते हैं।
-
(All Photos: Social Media)
