-
ईशा देओल जब दूसरी बार प्रेग्नेंट थीं तब उन्हें प्रेग्नेंसी क्रेविंग खूब होती थी।
-
ईशा ने अपने ट्विटर पर एक फोटो शेयर कर बताया था कि प्रेग्नेंसी में वह किस खास चीज को खाने के लिए पागल रहती थीं।
-
ईशा ने बताया था कि उनका मन प्रेग्नेंसी के दौरान चॉकलेट कप केक खाने का बहुत होता था।
-
इसे खाने के लिए वह रात में किसी भी वक्त अपने पति भरत तख्तानी के सामने फरमाइश कर देती थीं।
-
ईशा की इस आदत का खामिजयाजा यह था कि उनका वेट भी बढ़ने लगा था और वह मीठा खाने से खुद को रोक ही नहीं पाती थीं।
-
ईशा को कप केक की लत सी हो गई थी और बहुत मुश्किल से उन्होंने इस आदत से अपना पीछा छुड़ाया था।
-
साल 2012 में ईशा ने अपने दोस्त भरत से शादी की थी और अब उनकी दो बेटिया हैं।
-
Photos: Social Media
