-
बॉलीवुड की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक रवीना टंडन 49 साल की उम्र में भी बेहद खूबसूरत हैं। (@officialraveenatandon/Insta)
-
एक्ट्रेस सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव हैं जहां आए दिन फैंस को विजुअल ट्रीट देती रहती हैं। (@officialraveenatandon/Insta)
-
रवीना टंडन ने इंस्टाग्राम पर अपनी लेटेस्ट फोटोशूट की तस्वीरें शेयर की है। (@officialraveenatandon/Insta)
-
इन फोटोज में अदाकारा एक से बढ़कर एक कातिलाना पोज देती नजर आईं। (@officialraveenatandon/Insta)
-
रवीना टंडन ने ब्लैक कलर का ऑफ शोल्डर गाउन पहना है जिसमें वो बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। (@officialraveenatandon/Insta)
-
एक्ट्रेस का ये थाई हाई स्लिट गाउन है जिसमें वो अपने टोंड लेग्स फ्लॉन्ट करती दिखीं। (@officialraveenatandon/Insta)
-
इसके साथ रवीना टंडन ने ब्लैक कलर का हाई हील्स मैचिंग किया है। (@officialraveenatandon/Insta)
-
बन हेयर स्टाइल, ग्लैम मेकअप और ग्लॉसी लिपस्टिक से अदाकारा ने अपने लुक को कंप्लीट किया है। (@officialraveenatandon/Insta)
-
रवीना टंडन ने इस ड्रेस के साथ एक स्टाइलिश नेकलेस कैरी किया है जो उनके लुक में चार चांद लगा रहा है। (@officialraveenatandon/Insta)
-
उनकी इन अदाओं पर फैंस भी जमकर प्यार लुटा रहे हैं। एक फैंस ने कमेंट किया है ‘वर्ल्ड क्वीन’ वहीं, एक अन्य फैंस ने उनकी फिल्म का सॉन्ग ‘तू चीज बड़ी है मस्त मस्त’ कमेंट में लिखा है। (@officialraveenatandon/Insta)