
चाइल्ड आर्टिस्ट के तौर पर शुरुआत कर छाप छोड़ने वाले दर्शील को फिल्म में सिलेक्ट होने के बाद स्कूल की तरफ से काफी विरोध झेलना पड़ा था। दरअसल स्कूल की चिंता यह थी कि इसकी वजह से दर्शील की पढ़ाई पर असर पड़ेगा। लेकिन आमिर खान चाहते थे कि इस फिल्म में दर्शील ही काम करें। इसलिए वह स्कूल के अधिकारियों से मिलने गए और वादा किया कि वह उसकी पढ़ाई का ध्यान रखेंगे। आमिर ने दर्शील के ट्यूशन के इंतजाम किए थे और उनकी पढ़ाई का खर्च भी उठाया था। -
तारे जमीन पर फिल्म में दर्शील की एक्टिंग को काफी पसंद किया गया था। छोटी उम्र में जिस तरीके से उन्होंने यह रोल निभाया था वह सबके दिलों में बस गए।
-
यह दर्शील के साल 2015 के जन्मदिन की तस्वीर है। यह हमें उनके फेसबुक अकाउंट से मिली।
-
साल 2008 में उन्हें बेस्ट एक्टर कैटेगरी में फिल्मफेयर क्रिटिक्स अवॉर्ड मिला था।
-
अब जल्द दर्शील क्विकी फिल्म से पर्दे पर वापसी करने वाले हैं।