-
बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट अश्मित पटेल आज यानि 13 जनवरी को अपना बर्थडे मना रहे हैं। इस शो में अश्मित ने खूब सुर्खियां बटोरी थीं। शो के दौरान कभी उनका नाम सारा खान से जुड़ा तो कभी पाकिस्तानी एक्ट्रेस और मॉडल वीणा मलिक के साथ उनकी नजदीकी सुर्खियों में रही।
-
अश्मित ने अपने करियर की शुरुआत बतौर असिस्टेंट डायरेक्टर की थी। वह आप मुझे अच्छे लगने लगे फिल्म विक्रम भट्ट को असिस्ट कर रहे थे।
-
अश्मित के एक्टिंग करियर की बात करें तो बतौर एक्टर वह साल 2003 में आई फिल्म इंतेहा में नजर आए थे। लेकिन उन्हें पहचान मर्डर फिल्म से मिली थी।
-
फिल्मों के अलावा अश्मित फिलहाल जीटीवी पर आने वाले शो अम्मा में फैजल के रोल में नजर आ रहे हैं।
-
अश्मित का नाम उनके मां और पिता के नाम को मिलाकर बनाया गया है। उनके पिता का नाम अमित पटेल और मां का नाम आशा पटेल है।