-

Hanuman jayanti: हनुमान जयंती राम भक्त हनुमान को समर्पित है। चैत्र शुक्ल पूर्णिमा के दिन हनुमान जी ने शिव के 11 वें अवतार के रूप में इस धरती पर जन्म लिया था। साल 2020 में हनुमान जयंती 8 अप्रैल (बुधवार) को मनाई जा रही है। कलयुग में हनुमान जी की उपासना सर्वोत्तम मानी गई है। ऐसा माना जाता है कि हनुमान जयंती के अवसर पर रात्रि के समय हनुमान की पूजा अत्यंत फलदायी होती है। इतना ही नहीं इस समय में हनुमत आराधना से हनुमान जी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। हनुमान जी की पूजा करते समय श्रीराम का चिंतन अवश्य करें। जैसा कि आप जानते हैं ही कि हनुमान श्रीराम के अनन्य भक्त हैं। इसका गुणगान आपने कई दफा टीवी पर आए सीरियल्स में भी देखा है। बहरहाल, यहां हम आपको रील लाइफ के केसरी नंदन को लेकर चर्चा कर रहे हैं। दारा सिंह को लोग हनुमान की भूमिका में ही पहचानते हैं जिनका किरदार हमेशा के लिए अमर हो गया है। रामानंद सागर की रामायण में श्रीराम के बाद सबसे ज्यादा लोकप्रियता हनुमान की भूमिका अदा करने वाले दारा सिंह को मिली थी। हालांकि स्क्रीन पर दारा सिंह के अलावा भी कई कलाकारों ने इस किरदार को निभाया है। आइए डालते हैं उन कलाकारों पर एक नजर जिन्होंने हनुमान बनकर लोकप्रियता हासिल की है।
जी टीवी पर 'संकट मोचन महाबली हनुमान' में केसरी नंदन के बचपन का किरदार भानुशाली इशांत ने निभाया है। इशांत के किरदार को खूब सराहा गया था। उन्होंने इस किरदार के जरिए दर्शकों का खूब मनोरंजन किया था। -
'संकट मोचन महाबली हनुमान' में हनुमान के युवा किरदार में निर्भय वाधवा नजर आए।
-
स्टार प्लस के 'सिया के राम' सीरियल में दानिश अख्तर ने हनुमान की भूमिका निभाई थी।
-
विंदू दारा सिंह ने धार्मिक फिल्मों और सीरियल्स में भी हनुमान की भूमिका अदा की है।