-
वेब सीरीज ‘मिर्जापुर’ का तीसरा सीजन 5 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम कर दिया गया है। पिछले 2 सीजन की तरह इस सीजन में भी एक्टर अली फजल गुड्डू पंडित का किरदार निभाते दिखे।
-
एक्टर को तीसरे पार्ट में भी उनकी शानदार परफॉर्मेंस के लिए खूब तारीफ मिल रही है। ऐसे में चलिए जानते हैं अली फजल की एजुकेशनल क्वालिफिकेशन के बारे में।
-
दिल्ली में जन्म अली फजल का बचपन लखनऊ में बीता है। वहीं स्कूलिंग के लिए उनकी फैमिली ने उन्हें इंटरनेशनल इंडियन स्कूल, दम्मम भैजा। हालांकि कुछ वक्त के बाद एक्टर ने उस स्कूल को छोड़ कर लखनऊ के ला मार्टिनियर कॉलेज में एडमिशन ले लिया।
-
इसके बाद एक्टर उत्तराखंड के ऑल-बॉयज बोर्डिंग स्कूल ‘द दून स्कूल’ भी गए। यहीं से अली फजल ने स्कूल के कई नाटकों में हिस्सा लेकर एक्टिंग का पहला कदम रखा। इस स्कूल से देश के कई नामी हस्तियों ने भी पढ़ाई की है।
-
यह स्कूल भारत के सबसे महंगे स्कूलों की लिस्ट में शामिल है। इस स्कूल के एल्युमनाई में राजीव गांधी, राहुल गांधी, ज्योतिरादित्य सिंधिया, नवीन पटनायक, जितिन प्रसाद, मणिशंकर अय्यर, अमिताव घोष, विक्रम सेठ, संदीप खोसला, चंद्रचूड़ सिंह और अभिनव बिंद्रा जैसे नाम शामिल हैं।
-
बात करें अली फजल के हायर एजुकेशन की तो स्कूलिंग पूरी करने के बाद उन्होंने मुंबई के सेंट जेवियर्स कॉलेज से इकोनॉमिक्स से ग्रेजुएशन पूरा किया। अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद एक्टर ने एक्टिंग में करियर बनाने के लिए बॉलीवुड का रुख किया।
-
हालांकि, अली ने अपने करियर की शुरुआत बतौर मॉडल की थी। उन्होंने एक्टिंग करियर की शुरुआत साल 2008 में फिल्म ‘द अदर एंड ऑफ द लाइन’ से की थी। वहीं, अली फजल ने बॉलीवुड करियर की शुरुआत साल 2009 में फिल्म ‘3 ईडियट्स’ से की थी। हालांकि उन्हें पॉपुलैरिटी फिल्म फुकरे से मिली।
(Photos Source: @alifazal9/instagram)
(यह भी पढ़ें: ड्राइविंग सीट पर बैठे पुतिन, पीएम मोदी को साथ बिठाकर चलाई इलेक्ट्रिक कार, कराई राष्ट्रपति भवन की सैर)
