-
भारतीय एक्ट्रेस कल्कि कोचलीन का जन्म 10 जनवरी 1984 को पॉन्डिचेरी में प्रेंच पैरेंट्स के घर हुआ था। उनके पिता का नाम जोएल कोचलीन जबकि मां का नाम फ्रैंकोइस अरमैंडी है जोकि फांस के एंडर्स से भारत आए थे। कल्कि के परदादा मॉरिस कोचलीन एफिल टावर और स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी बनाने वाले मुख्य इंजिनियर थे। (Image Source: Express Archive)
-
कल्कि का परिवार श्री ऑरबिंदो के भक्त हैं। इसी वजह से वो तमिलनाडु के ऊटी के नजदीक गांव कलाकट्टी में बस गए। यहीं उनके पिता ने एक एयरक्राफ्ट बिजनेस शुरु किया। (Image Source: Express Archive)
-
कोचलीन को हिंदी, इंग्लिश के अलावा तमिल और फ्रेंच भी काफी अच्छी तरह से बोलनी आती हैं। (Image Source: Express Archive)
-
मुंबई में अपने संघर्ष के दिनों में कल्कि कई टेलीशॉपिंग एड कर चुकी हैं। (Image Source: Express Archive)
-
कई एक्ट्रेसेज की तरह कल्कि को भी बॉलीवुड में कास्टिंग काउस का सामना करना पड़ा था। (Image Source: Express Archive)
-
अपने विद्रोही स्वभाव के लिए कल्कि अपने फ्रेंच तरीके से हुए पालन-पोषण को जिम्मेदार मानती हैं। (Image Source: Express Archive)
-
एक्ट्रेस ना बन पाने पर कल्कि कोचलीन एक क्रिमिनल साइकोलॉजिस्ट बनना चाहती थी। (Image Source: Express Archive)