-
सनी देओल (Sunny Deol) बॉलीवुड के सुपरस्टार हैं। एक से बढ़कर एक फिल्मों में अपने अभिनय का दम दिखाने वाले सनी देओल की दीवानगी गदर 2 (Gadar 2) के बाद सातवें आसमान पर है। Gadar 2 में एक बार फिर से सनी देओल ने पाकिस्तान को उसी की धरती पर धूल चटाई है। (Photo: Still From the Movie)
-
सनी देओल इससे पहले भी कई फिल्मों में पाकिस्तान के लिए काल साबित हुए हैं। फिल्मी पर्दे पर जितने दमदार तरीके से सनी देओल ने पाकिस्तान की नाकों में दम किया है उतना बॉलीवुड के किसी एक्टर ने नहीं किया है। आइए डालते हैं ऐसी ही फिल्मों पर एक नजर:
-
Border: बॉर्डर में सनी देओल ने मेजर कुलदीप सिंह के किरदार में पाकिस्तानी सेना के धागे खोल दिये थे। यह फिल्म ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। (Photo: Still From the Movie)
-
Gadar: गदर में तारा सिंह बने सनी देओल अपने प्यार के लिए पूरे पाकिस्तान से भिड़ जाते हैं। पाकिस्तान में घुसकर वह अपने प्यार को हासिल करते हैं और पूरा देश देखता रह जाता है। (Photo: Still From the Movie)
-
The Hero: Love Story Of a Spy: इस फिल्म में सनी देओल एक जासूस के रूप में पाकिस्तानियों को सबक सिखाते नजर आए। यह फिल्म साल 2003 की तीसरी सबसे बड़ी हिट फिल्म थी। (Photo: Still From the Movie)
-
Farz: फिल्म फर्ज में भी सनी देओल पाकिस्तानी आतंकियों पर काल बनकर टूटे थे। दर्शकों ने खूब तालियां बजाई थीं। (Photo: Still From the Movie)
-
Maa Tujhe Salaam: फिल्म मां तुझे सलाम में भी सनी देओल पाकिस्तानियों पर काल बनकर बरसे थे। इस फिल्म का एक डायलॉग खूब फेमस हुआ- दूध मांगोगे खीर देंगे, कश्मीर मांगोगे चीर देंगे। (Photo: Still From the Movie)
-
Jaal: फिल्म जाल में भी सनी देओल जिस तरह से पाकिस्तानी साजिश से निपटते है वो पड़ोसियों के माथे पर बल लाने के लिए काफी था। (Photos: Social Media)