-
हिंदी और साउथ सिनेमा के जाने माने निर्देशक, निर्माता और लेखक राम गोपाल वर्मा आज अपना 63वां जन्मदिन मना रहे हैं। (Photo: Indian Express)
-
राम गोपाल वर्मा को फिल्म इंडस्ट्री में अलग अलग जोनर की फिल्म बनाने के लिए जाना जाता है। आइए डालते हैं उनकी उन फिल्मों पर एक नजर जिन्होंने सिनेमा जगत में अलग ही छाप छोड़ा: (Photo: Indian Express)
-
शिवा
राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्शन की दुनिया में फिल्म शिवा से कदम रखा था। ये तेगुलू फिल्म 1989 में रिलीज हुई थी। इसके अगले ही साल 1990 में उन्होंने इसका हिंदी रीमेक रिलीज किया जिसने बॉक्स ऑफिस पर खूब कमाई की। (Photo: Prime Video) -
रंगीला
साल 1995 में रिलीज हुई राम गोपाल की आमिर खान, जैकी श्रॉफ और उर्मिला मातोंडकर स्टारर फिल्म रंगीला को बनाने में सिर्फ 4.5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे। बॉक्स ऑफिस पर इस फिल्म ने धमाल मचा दिया था और करीब 33.4 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाने वाली आर माधवन की 9 बेहतरीन फिल्में, ओटीटी पर कहां देख सकते हैं? -
सत्या
राम गोपाल वर्मा की साल 1997 में आई फिल्म सत्या ने बॉक्स ऑफिस पर खूब बवाल काटा था। इस फिल्म को बनाने में करीब 2.5 करोड़ रुपये खर्च हुआ था और सिनेमा घरों में इसने करीब 15 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। (Sony Liv) -
दिल से
शाहरुख खान और मनीषा कोइराला और प्रीति जिंटा स्टारर फिल्म दिल से ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस फिल्म के कई गाने सुपरहिट हुए थे। करीब 11 करोड़ रुपये में बनी फिल्म ‘दिल से’ ने 28 करोड़ रुपये से अधिक का कलेक्शन किया था। (Photo: Netflix) -
शूल
मनोज बाजपेयी और रवीना टंडन स्टारर फिल्म शूल को राम गोपाल वर्मा ने प्रोड्यूस किया था। ये फिल्म भी दर्शकों को खूब पसंद आई थी। शूल को बनाने में करीब 5 करोड़ रुपये खर्च हुए थे और बॉक्स ऑफिस पर इसने करीब 8.58 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) -
कंपनी
साल 2002 की ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक कंपनी भी थी जिसे राम गोपाल वर्मा ने डायरेक्ट किया था। आज भी दर्शकों को ये फिल्म खूब पसंद है। इसका बजट 9.5 करोड़ के करीब था और कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपये का हुआ था। (Photo: Prime Video) -
सरकार
राजनीति और क्राइम थ्रिलर फिल्म सरकार का निर्देशन राम गोपाल वर्मा ने किया था। इस फिल्म में अमिताभ बच्चन, अभिषेक बच्चन, के के मेनन, कैटरीना कैफ, तनिषा, सुप्रिया पाठक के अलावा कई और कलाकार थे। फिल्म का बजट करीब 14 करोड़ रुपये था और कमाई 39 करोड़ का कलेक्शन किया था। (Photo: Prime Video) पुष्पा के डायरेक्टर सुकुमार और महेश बाबू की बेटी भी हैं स्टार, इस उम्र में किया डेब्यू
