-
बॉलीवुड एक्टर अरबाज खान आज अपना 57वां जन्मदिन मना रहे हैं। अरबाज खान की जिंदगी विवादों में भी खूब रही है। कभी सट्टा को लेकर तो कभी अपने अफेयर और एक बार तो सलमान खान के चक्कर में भी विवादों में आ गए थे। आइए जानते हैं कब-कब अभिनेता विवादों में रहे हैं: (Arbaaz Khan/Insta)
-
तलाक
अरबाज खान की लाइफ की सबसे बड़ी कॉन्ट्रोवर्सी में से एक मलाइका अरोड़ा से तलाक भी है। दोनों ने साल 1998 में शादी की थी और साल 2017 में इनका तलाक हो गया। (Arbaaz Khan/Insta) -
डायरेक्टर ने लगाया था बर्बाद करने का आरोप
अरबाज खान पर साल 2013 में आई फिल्म ‘बेशर्म’ के डायरेक्टर अभिनव सिंह कश्यप ने आरोप लगाया था कि अभिनेता उनका करियर खराब करना चाहते हैं। इसके साथ ही उन्होंने अरबाज खान पर फिल्म ‘बेशर्म’ को तबाह करने का आरोप लगाया था। (Arbaaz Khan/Insta) -
इस मॉडल संग जुड़ चुका है नाम
अरबाज खान का नाम मॉडल और एक्ट्रेस उज्जवला राऊत के साथ भी जुड़ चुका है। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो अरबाज खान के चलते मलाइका अरोड़ा और उज्जवला राऊत के बीच एक बार कहा सुनी भी हुई थी। (Arbaaz Khan/Insta) -
सलमान खान के चक्कर में बुरे फंसे थे अरबाज खान
अरबाज खान एक बार सलमान खान के चलते भी विवादों में घिर गए थे। दरअसल, फिल्म सुल्तान की शूटिंग खत्म होने बाद एक सवाल के जवाब में सलमान खान ने कहा था कि, फिल्म की शूटिंग काफी थकाने वाली थी जिसके बाद उन्हें रेप्ड वुमन जैसा महसूस होता था। उनके इस बयान का अरबाज खान ने सपोर्ट किया था। जिसके चलते उन्हें भी जमकर ट्रोल किया गया था। (Arbaaz Khan/Insta) -
अरबाज की कार से महिला की मौत
अरबाज खान कार एक्सीडेंट को लेकर भी विवादों में रह चुके हैं। साल 2012 में उनकी लैंड क्रूजर कार से एक 70 साल की महिला का एक्सीडेंट में मौत हो गया था। इस एक्सिडेंट को लेकर वो खूब सुर्खियों में रहे। महिला के परिवार वालों ने उनसे मुआवजे की मांग की थी जिसे देने से अरबाज खान ने इनकार कर दिया था। (Arbaaz Khan/Insta) -
22 साल छोटी एक्ट्रेस संग डेट
सिर्फ उज्जवला राऊत ही नहीं अरबाज खान का नाम जॉर्जिया एंड्रियानी से भी जुड़ चुका है जो उनसे 22 साल छोटी हैं। हालांकि, मलाइका से तलाक होने के बाद उन्होंने मेकअप आर्टिस्ट सूरा खान से शादी की। (Arbaaz Khan/Insta) -
सट्टे में बुरे फंसे थे अरबाज खान
साल 2018 में अरबाज खान सट्टा को लेकर बुरे फंसे थे। उन्होंने स्वीकार किया था कि वो पिछले 5 सालों से IPL में सट्टा लगा रहे थे। (Arbaaz Khan/Insta)
