-
किम कार्दशियन इस वक्त चर्चा में हैं। अनंत अंबानी और राधिका मर्चेंट की शादी में जब किम पहुंची तो हर कोई उन्हें देखता रह गया। (@kimkardashian/Insta)
-
किम ने अपने सोशल मीडिया पर अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की है जिसमें वो रेड ड्रेस में बेहद ही स्टनिंग लग रही हैं। (@kimkardashian/Insta)
-
अमेरिकी एक्ट्रेस और बिजनेस वुमेन किम कार्दशियन का विवादों से गहरा नाता रहा है। कभी ड्रग्स लेने तो कभी अपने सेक्स टेप को लेकर चर्चा में रह चुकी हैं। यहां तक कि किम ने एक बार तो इंडियन फूड्स को घिनौना तक कह दिया था। आइए उनकी कंट्रोवर्सी पर डालते हैं एक नजर: (@kimkardashian/Insta)
-
किम कार्दशियन का साल 2007 में सेक्स टेप लीक हुआ था जिसके बाद वो दुनियाभर में खूब चर्चा में रहीं। कहा जाता है कि उनकी मां और उनकी बिजनेस मैनेजर क्रिस जेनर के साथ मिलकर उनके एक्स ब्वॉयफ्रेंड रे जे ने इस सेक्स टेप को लीक किया था। (@kimkardashian/Insta)
-
किम कार्दशियन अपने न्यूड फोटोशूट को लेकर भी चर्चा में रह चुकी हैं। उन्होंने पीपल मैगजीन के लिए ये फोटोशूट करवाया था। (@kimkardashian/Insta)
-
सिर्फ इतना ही नहीं किम कार्दशियन पर ड्रग्स लेने का भी आरोप लग चुका है। दरअसल, उनके शो में दर्शकों को कुछ ऐसी चीजें दिखीं थी जिसके बाद लोगों ने दावा किया कि किम ड्रग्स लेती हैं। इसके सफाई में किम ने वीडियो जारी करते हुए बताया था कि वो चंद मार्बल्स थे। (@kimkardashian/Insta)
-
किम कर्दाशियन साल 2012 में ‘कीपिंग अप विद कार्दशियन’ के एक एपिसोड में भारतीय खाने को घिनौना कहा था। जिसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। हालांकि, बाद में मामले को बढ़ता देख उन्होंने माफी मांग ली थी। (@kimkardashian/Insta)
