-
बॉलीवुड एक्ट्रेस और हिमाचल प्रदेश की मंडी लोकसभा सीट की सांसद कंगना रनौत पिछले कुछ समय से अपनी अपकमिंग पॉलिटिकल-ड्रामा फिल्म ‘इमरजेंसी’ को लेकर काफी चर्चा में हैं। इस फिल्म के रिलीज को लेकर खूब हंगामा हुआ। पहले इमरजेंसी 6 सितंबर को रिलीज हो रही थी लेकिन काफी हो हल्का के बाद फिल्म के रिलीज पर रोक लगा दिया गया। अब सेंसर बोर्ड की ओर से फिल्म के रिलीज को लेकर हरी झंडी मिल गई है और जल्द ही तारीखों का भी ऐलान हो जाएगा। (Photo: Kangana Ranaut/Insta)
-
इमरजेंसी फिल्म में कई सारे सितारे ऐतिहासिक किरदार निभाते नजर आएंगे। कोई बड़े पर्दे पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी बना नजर आएगा तो कोई संजय गांधी के रोल में होगा। आइए जानते हैं कौन किसका किरदार निभा रहा है। (Photo: Kangana Ranaut/Insta)
-
कंगना रनौत: एक्ट्रेस देश की पूर्व प्रधानमंत्री और इमरजेंसी लगाने वाली इंदिरा गांधी के किरदार में नजर आएंगी। (Photo: Kangana Ranaut/Insta)
-
अनुपम खेर: इंदिरा गांधी के धुर विरोधी रहे जयप्रकाश नारायण का किरदार अनुपम खेर निभा रहे हैं। (Photo: Kangana Ranaut/Insta)
-
श्रेयस तलपड़े: इस फिल्म श्रेयस तलपड़े पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के किरदार में नजर आएंगे। (Shreyas Talpade/Insta)
-
अशोक छाबड़ा: देश के पूर्व प्रधानमंत्री मोरारजी देसाई का बड़े परदे पर किरदार अशोक छाबड़ा निभा रहे हैं। (Photo: Kangana Ranaut/Insta)
-
महिमा चौधरी: 90s की स्टार एक्ट्रेसेस में से एक महिमा चौधरी इस फिल्म में इंदिरा गांधी की करीबी पुपुल जयकर के रूप में होंगी। (Mahima Chaudhry/Insta)
-
मिलिंद सोमन: 1971 के भारत-पाकिस्तान युद्ध के दौरान भारतीय सेना के सेनाध्यक्ष रहे फील्ड मार्शल सैम मानेकशॉ के रोल में मिलिंद सोमन होंगे। (Photo: Milind Soman/Insta)
-
विशाख नायर: इंदिरा गांधी और फिरोज गांधी के बेटे संजय गांधी का इस फिल्म में रोल विशाख नायर निभा रहे हैं। (Photo: Kangana Ranaut/Insta)
-
सतीश कौशिक: भारत के चौथे उप प्रधानमंत्री जगजीवन राम के किरदार में दिवंगत अभिनेता सतीश कौशिक नजर आएंगे। पिछले साल 2023 में उनका हार्ट अटैक से निधन हो गया था। (Satish Kaushik/Insta)
-
इन सितारों के अलावा भी कई और एक्टर और एक्ट्रेस हैं जो फिल्म में कई ऐतिहासिक हस्तियों का किरदार निभाते नजर आएंगे। (Photo: Kangana Ranaut/Insta)
