-
पिछले 50 सालों से अमिताभ बच्चन सिनेमा के जरिए लोगों का मनोरंजन करते आ रहे हैं। 1969 में आई सात हिंदुस्तानी से लेकर 2019 की बदला तक में अमिताभ ने हर तरह के किरदार से लोगों का दिल जीत सदी के महानायक का खिताब अपने नाम किया है। इन 50 सालों में अमिताभ ने दुनिया भर में अपने तलबगार बनाए। लेकिन इन्हीं 50 सालों में अमिताभ के बहुत से करीबियों ने उनसे दूरी भी बना ली। इनमें गांधी परिवार से लेकर अमर सिंह तक के नाम शामिल हैं। आइए डालते हैं ऐसे ही लोगों से अमिताभ के टूटे रिश्ते पर एक नजर:
-
गांधी परिवार: गांधी परिवार से बच्चन परिवार की दोस्ती जगजाहिर थी। राजीव गांधी, संजय गांधी और अमिताभ बच्चन बचपन से अच्छे दोस्त रहे। इंदिरा गांधी की हत्या के बाद सिर्फ दोस्त राजीव के कहने पर ही अमिताभ राजनीति में भी आए। लेकिन आगे चलकर कुछ ऐसा हुआ कि अब गांधी परिवार का कोई भी सदस्य बच्चन परिवार संग किसी तरह का कोई राबता नहीं रखता है।
-
अमर सिंह: अमिताभ बच्चन को बड़ा भाई मानने वाले अमर सिंह भी आज उनके खिलाफ खूब आग उगलते हैं। अमर के साथ तो उनके रिश्ते इतने खराब हुए कि वह बच्चन परिवार के हर एक सदस्य को निशाने पर लिये रहते हैं।
-
महमूद: अमिताभ बच्चन महमूद को अपना दूसरा पिता कहते थे। लेकिन आगे चलकर कुछ ऐसा हुआ कि महमूद ने यहां तक कह दिया था कि वह मरते दम तक अमिताभ का मुंह नहीं देखेंगे।
-
कादर खान: कादर खान और अमिताभ ने एक साथ दर्जनों हिट फिल्में दी थीं। दोनों बेहद अच्छे दोस्त भी थे। लेकिन एक इंटरव्यू में कादर खान ने खुलासा किया था कि कैसे अमिताभ के राजनीति में जाने के बाद से उनके रिश्ते खराब हो गए थे। इसके अलावा कादर खान ने यह भी बताया था कि कैसे अमिताभ बच्चन को 'अमित जी' न कहने की वजह से उन्हें फिल्म से निकाल दिया गया था।
-
शत्रुघ्न सिन्हा: शत्रुघ्न सिन्हा के साथ भी अमिताभ बच्चन ने ढेरों ब्लॉकबस्टर फिल्में दी हैं। इन दोनों की दोस्ती के किस्से भी खूब मशहूर थे। लेकिन एक वक्त पर इन दोनों की दोस्ती में भी दरार आ गई।
