-
War 2
वॉर की शानदार सफलता के बाद ‘वॉर 2’ का इंतजार सबको है। इस फिल्म में ऋतिक रोशन और साउथ सुपरस्टार जूनियर एनटीआर की जोड़ी पहली बार बड़े पर्दे पर देखने को मिलेगी। एक्शन, थ्रिल और बेहतरीन विजुअल इफेक्ट्स से भरपूर यह फिल्म धमाल मचाने वाली है। (Still From Film) -
Bhoot Bangla
कॉमेडी और हॉरर का मिश्रण ‘भूत बंगला’ में अक्षय कुमार दर्शकों को डराने और हंसाने दोनों का काम करेंगे। हॉरर-कॉमेडी जॉनर में बनाई गई यह फिल्म 2025 में दर्शकों को एक नई तरह का अनुभव देगी। अक्षय के फैंस को उनका यह नया अंदाज भी जरूर पसंद आएगा। (Still From Film) -
Lahore 1947
विभाजन के समय की कहानी को लेकर बनाई गई इस फिल्म में दर्शकों को एक अलग तरह का अनुभव मिलेगा। यह फिल्म उन कठिनाइयों और संघर्षों को दर्शाएगी, जिनसे विभाजन के दौरान लोगों को गुजरना पड़ा। ऐतिहासिक और सामाजिक पृष्ठभूमि पर आधारित ‘लाहौर 1947’ एक भावनात्मक यात्रा होगी। (Still From Film) -
Raid 2
‘रेड’ के पहले भाग की सफलता के बाद ‘रेड 2’ में अजय देवगन फिर से अपने इंटेंस किरदार में नजर आएंगे। इस बार फिल्म में और भी पेचीदा और दिलचस्प केस होंगे। अजय देवगन के एक्टिंग का जादू इस फिल्म में भी देखने को मिलेगा, जो दर्शकों को सीट पर बिठाए रखने का काम करेगी। (Still From Film) -
Housefull 5
अक्षय कुमार की ‘हाउसफुल’ सीरीज की अगली फिल्म ‘हाउसफुल 5’ 2025 में कॉमेडी का नया मेला लाने के लिए तैयार है। हास्य और मनोरंजन से भरपूर यह फिल्म दर्शकों को खूब हंसाएगी। इस बार कहानी और भी मजेदार और ट्विस्ट से भरी होने का दावा किया जा रहा है। (Still From Film) -
Ramayana Part One
‘रामायण पार्ट वन’ में भगवान राम के किरदार में रणबीर कपूर और रावण के रूप में साउथ सुपरस्टार यश नजर आएंगे। इस फिल्म के भव्य सेट्स और पौराणिक कथाओं के साथ यह फिल्म भारतीय संस्कृति को बड़े पर्दे पर शानदार तरीके से पेश करने का प्रयास करेगी। (Still From Film) -
Shikandar
सलमान खान अपने दमदार अंदाज में एक बार फिर से ‘सिकंदर’ के रूप में धमाल मचाने को तैयार हैं। ‘सिकंदर’ सलमान खान की एक हाई-ऑक्टेन एक्शन फिल्म मानी जा रही है, जिसमें उन्हें एक अलग अवतार में देखा जाएगा। यह फिल्म 2025 में दर्शकों को अपने रोमांचक एक्शन और मसालेदार कहानी से मनोरंजन करेगी। (Still From Film) -
Sky Force
देशभक्ति और साहस की भावना को लेकर बनी ‘स्काई फोर्स’ अक्षय कुमार की एक और बड़ी फिल्म है। इस फिल्म में भारतीय वायुसेना के बहादुरी भरे कारनामों को दर्शाया जाएगा। फिल्म में एक्शन और इमोशनल दृश्यों का कॉम्बिनेशन देखने को मिलेगा, जो निश्चित रूप से दर्शकों को प्रेरित करेगी। (Still From Film)
(यह भी पढ़ें: MX Player पर फ्री में देख सकते हैं ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, इनकी कहानी घूमा देगी दिमाग, देखें लिस्ट)
