बॉलीवुड की स्टार कंगना राणावत हमेशा अपनी एक्टिंग और रफ-टफ स्टाइल से फेमेस रही हैं। इनके स्टाइलिश लुक के कारण हर कोई इनकी ओर अट्रैक्ट हो जाता हैं। हाल ही में कंगना अपनी नई फिल्म रंगून के लिए प्रमोशन में लगी हुई हैं, जहां वह प्रमोशन के साथ-साथ अपने खूबसूरत अंदाज के लिए काफी चर्चा बटौर रही हैं। कभी ट्रैडिशनल तो कभी वैस्टर्न ड्रैस स्टाइल में कंगना दर्शकों को खास अट्रैक्शन दें रही है। (pics sources- social media) -
आजकल इनकी फिल्म रंगून में इनका बॉब कट काफी धमाल मचा रहा है। ऐसा लग रहा था जैसे मानों लड़कियां इनके इसी हेयर की ताक में लगी हुई थी। सभी लड़कियों ने इनके इस हेयर स्टाइल को पसंद भी किया और फॉलो भी किया जा रहा है। (pics sources- social media) हर फिल्म में कंगना का एक नया लुक देखने को मिला है। स्टार बनने के लिए कंगना ने काफी मेहनत की है। कंगना इन दिनों दिन और भी खूबसूरत हो रही है। कंगना ने बचपन से ही फैशन रूल्स को फ़ॉलो करना शुरू कर दिया था। (pics sources- social media) बॉलीवुड की कंगना का हर फिल्म के लिए एक अलग फैशन और बेहतर लुक होता है। इनकी एक्टिंग की बात करें तो वह भी किसी से कम नहीं है। (pics sources- social media) कंगना के बदलते लुक और हेयर स्टाइल के कारण वो हर बार पहले से और भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हैं। अपने लुक को लेकर हमेशा जागरुक रहने वालीं कंगना राणावत हिमाचल के छोटे से शहर से हैं। (pics sources- social media) कंगना जो हमेशा अपनी रफ-टफ आउटफिट स्टाइल के लिए जानी जाती है। इनको बचपन के दिनो से ही स्टार बनने का शौक था, जो सपना यह बचपन में देखा करती थी वो अब पूरा हो चुका है। पहले की और अब की कंगना में काफी अंतर आ चुका है। हर कोई उसकी चाल और उसके फैशन ट्रैंड को फॉलो करना चाहता है। (pics sources- social media)
