डर्टी पिक्टर' और 'कहानी' जैसी फिल्मों में अपनी एक्टिंग का लोहा मनवा चुकी नेशनल अवॉर्ड विनिंग एक्ट्रेस विद्या बालन ने कहा कि वे अब फिल्म इंडस्ट्री में असुरक्षित महसूस कर रही हैं। ( Express Photo) 
ये बात विद्या ने एक बुक लॉन्च के इवेंट उस सवाल के जवाब में कहीं, जब उनसे पूछा गया कि बॉलीवुड इंडस्ट्री की 3 ऐसी कौन-कौन सी चीजें हैं जो डार्क साइड को दर्शाती हैं। ( Express Photo) -
इस सवाल के उत्तर में विद्या ने जवाब देते हुए कहा कि पहली चीज है शूटिंग के बाद स्टूडियो, दूसरी बात है पार्टी जो सिर्फ मिडनाइट के बाद शुरू होती है और तीसरी बात 'असुरक्षित महसूस होना' जो हम समय-समय पर फील करते हैं। ( Express Photo)
उन्होंने कहा कि मेरा मानना तो यह है कि इंडस्ट्री में हर कोई असुरक्षित महसूस करता है। इसकी वजह यह है कि हमारे बारे में सबकुछ लिखा जाता है। हमारे हर इमोशन पर नजर रखी जाती है।' (Instagram Photo) जब विद्या से पूछा गया की सच में इंडस्ट्री में भी असुरक्षित महसूस किया जाता है तो उन्होंने कहा, 'हां, बिल्कुल, यह इंसान का स्वभाव होता है, यहां हर एक चीज को दर्शाया जाता है।' (Instagram Photo) -
आपको बता दें कि विद्या बालन जल्द ही फिल्म 'तीन' और मराठी फिल्म 'एक अलबेला' में अहम किरदार निभाती हुई नजर आएंगी। (Instagram Photo)