-
आज के बॉलीवुड किस्सा में आपको एक ऐसे सुपरस्टार कलाकार से रूबरू करवाएंगे जो गरीबों और लाचारों के मसीहा हैं। उनका पर्सनल फोन नंबर मुंबई के भिखारियों के पास भी मिल जाएगा। जो कभी भी फोन कर उनसे मदद मांग सकते हैं। यहां तक कि गरीबों के लिए वो एक अलग अकाउंट भी चलाते हैं। (Indian Express)
-
ये कोई और नहीं बल्कि फिल्म इंडस्ट्री में जग्गू दादा के नाम से मशहूर जैकी श्रॉफ हैं जो आज भी जमीन से जुड़े हुए हैं। प्राकृतिक के इतने करीब हैं कि बड़े-बड़े फंक्शन में उनके हाथों में पौधे नजर आते हैं। (Indian Express)
-
जैकी श्रॉफ का बचपन परिवार के साथ मुंबई के एक चॉल में बीता। गरीबी इतनी थी कि वो अपनी पढ़ाई तक पूरी नहीं कर पाए। 80 के दशक में जब जैकी श्रॉफ सुपरस्टार बने तो उसके बाद भी उन्होंने अपने जेहन में चॉल की यादों को संजोकर रखा। (Indian Express)
-
जग्गू दाना ने कभी होटल में काम किया तो कभी थिएटर के बाहर मूंगफली बेचते। यहां तक कि उन्होंने पोस्टर भी चिपकाया। उन दिनों उन्हें फर्क नहीं पड़ता था कि कौन सा काम बड़ा है और कौन सा छोटा। जो भी काम मिलता वो करते जाते।(Indian Express)
-
एक दिन बस स्टैंड पर वो खड़े थे जिसके बाद उनसे एक शख्स टकराया। जैकी श्रॉफ का लंबा-चौड़ा कद काठी और आकर्षक चेहरा देख उस शख्स ने मॉडलिंग का ऑफर किया। बदले में जग्गू दादा ने पूछा पैसे मिलेंगे। बस यहीं से उनकी किस्मत ने करवट ली और देखते देखते वो इंडस्ट्री के सुपरस्टार कलाकारों में शामिल हो गए। (Indian Express)
-
इतनी सफलता के बाद भी जैकी श्रॉफ अपनी जड़ों को नहीं भूले, गरीबी क्या होती है उसे उन्होंने बेहद करीब से देखा था। यही वजह है वो गरीबों के लिए हमेशा खड़े रहते हैं। (Indian Express)
-
कहा जाता है कि, मुंबई के जिस तीन बत्ती बालेश्वर इलाके के चॉल में जैकी श्रॉफ रहते थे वां से लेकर पाली हिल तक लगभग हर भिखारी के पास उनका पर्सनल नंबर है। वो कभी भी अभिनेता को याद कर सकते हैं और जरूरत पड़ने पर जग्गू दादा उनके सामने होते हैं। (Indian Express)
-
यही नहीं जैकी श्रॉफ के बारे में ये भी कहा जाता है कि, मुंबई के नानावती हॉस्पिटल में उनके नाम से गरीबों के लिए एक अलग से अकाउंट चलता है। उनके पैसों से करीब 100 से भी ज्यादा गरीब परिवारों को आर्थिक मदद मिलती है। (Indian Express)
-
जैकी श्रॉफ की पहली फिल्म ‘हीरो’ सुपरहिट हुई थी। लेकिन इसके बाद भी वो करीब 5-6 सालों तक चॉल में रहे और सुबह बाथरूम के बाहर लाइन लगाए खड़े रहते थे। (Indian Express)
-
जैकी श्रॉफ आज करीब 212 करोड़ रुपये की संपत्ति के मालिक हैं। मुंबई में उनके पास कई घर है। इसके अलावा अभिनेता के पास BMW M5, बेंटले कॉन्टिनेंटल जीटी, जगुआर एसएस 100 और BMW 5 सीरीज जैसी कई लग्जरी कारों का कलेक्शन है। (@Jackie Shroff/FB)
