-
Kejriwal Delhi Election: चुनाव आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल द्वारा बार बार की जा रही उस टिप्पणी को गंभीरता से लिया है जिसमें उन्होंने मतदाताओं से कहा है कि अगर भाजपा और कांग्रेस पैसे दे तो वे ले लें लेकिन वोट आम आदमी पार्टी को दें। (स्रोत-पीटीआई)
-
आदेश जारी करते हुए चुनाव आयोग ने केजरीवाल के उस वचन पर गौर किया कि वे आयोग और कानून का सम्मान करते हैं और अगर आयोग समझता है कि उनका बयान अनुचित है तो वे ऐसी अपील नहीं करेंगे। (स्रोत-पीटीआई)
-
Kejriwal Delhi Election: आयोग ने अपने आदेश में कहा, ‘‘आयोग ने इस तथ्य को गंभीरता से लिया है कि बार बार नोटिस दिये जाने के बावजूद आप लगातार चुनाव आचार संहिता का उल्लंघन करने में लिप्त हैं, उपरोक्त बयान और वचन और आपके द्वारा चुनाव आचार संहिता के उल्लंघन के मद्देनजर, आयोग आपको निर्देश देता है कि आप चुनाव प्रचार में ऐसा बयान देने से बचें।’’ (स्रोत-पीटीआई)
-
-
Kejriwal Delhi Election: आदेश जारी करते हुए चुनाव आयोग ने केजरीवाल के उस वचन पर गौर किया कि वह आयोग और कानून का सम्मान करते हैं और अगर आयोग समझता है कि उनका बयान अनुचित है तो वह ऐसी अपील नहीं करेंगे। (स्रोत-पीटीआई)
-
Kejriwal Delhi Election: आयोग ने आम आदमी पार्टी के नेता के खिलाफ भाजपा और कांग्रेस की अलग अलग शिकायतों पर यह आदेश दिया है। (स्रोत-पीटीआई)
