-
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री के कामयाब डायरेक्टर्स में से एक राजकुमार हिरानी अपनी नई फिल्म ‘डंकी’ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। उनकी इस फिल्म में शाहरुख खान लीड एक्टर हैं।
-
राजकुमार हिरानी बॉलीवुड में इकलौते ऐसे डायरेक्टर हैं, जिनकी डायरेक्ट की गई एक भी फिल्म फ्लॉप नहीं हुई। ये फिल्में थीं ‘मुन्नाभाई एमबीबीएस’, ‘लगे रहो मुन्नाभाई’, ‘3 इडियट्स’, ‘पीके’ और ‘संजू’।
-
लेकिन क्या आप जानते हैं कि राजकुमार हिरानी मुंबई में डायरेक्टर नहीं बल्कि एक्टर बनने आए थे। एक्टर बनने के लिए उन्होंने काफी स्ट्रगल किया लेकिन उन्हें सफलता नहीं मिली।
-
बता दें, नागपुर के रहने वाले राजकुमार हिरानी के माता-पिता चाहते थे कि वह इंजीनियरिंग करें, लेकिन शुरू से ही वह थिएटर और फिल्मों की ओर आकर्षित थे। उन्होंने कॉलेज के दिनों में ही थिएटर करना शुरू कर दिया था और वह अपना ज्यादातर समय वहीं बिताते थे।
-
ऐसे में उनके पापा सुरेश हिरानी ने बेटे के सपने को पूरा करने में पूरा साथ दिया। उन्होंने बेटे की तस्वीरें खींची और मुंबई के एक्टिंग स्कूल में भेज दिया। इसके बाद राजकुमार भी मुंबई के लिए निकल गए, मगर वह इस दुनिया में फिट नहीं हो सके और तीन दिन बाद नागपुर लौट आए।
-
तब उनके पिता ने उन्हें पुणे में फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफि इंडिया में आवेदन करने के लिए कहा। लेकिन एक्टिंग कोर्स बंद हो गए थे और डायरेक्शन कोर्स में प्रवेश की संभावना कम दिख रही थी, क्योंकि वहां बहुत सारे आवेदक थे। फिर उन्होंने एडिटिंग का कोर्स किया और स्कॉलरशिप भी हासिल की।
-
हिरानी ने कई सालों तक फिल्म एडिटर के रूप में अपनी किस्मत आजमाई। लेकिन सफलता न मिलने के कारण उन्हें मजबूरन टीवी एड की ओर रुख करना पड़ा और धीरे-धीरे उन्होंने खुद को विज्ञापन फिल्मों के डायरेक्टर और प्रोड्यूसर के रूप में स्थापित कर लिया।
-
राजकुमार हिरानी फेविकोल के एक एड में भी नजर आ चुके हैं जिसमें कुछ आदमी और हाथी ‘जोर लगा के हईशा’ कहते हुए फेविकोल के तख्ते को खींचने और तोड़ने की कोशिश कर रहे थे। इसके अलावा वह ओगिल्वी एंड माथर द्वारा निर्मित काइनेटिक लूना एड में भी एक्टिंग करते दिखाई दिए थे।
-
वह एड इंडस्ट्री में काफी अच्छा काम कर रहे थे, लेकिन वह फिल्में बनाना चाहते थे, इसलिए उन्होंने एड से ब्रेक ले लिया और विधु विनोद चोपड़ा के साथ काम करना शुरू कर दिया।
-
साल 1994 में रिलीज हुई ‘1942: ए लव स्टोरी’ के प्रोमो और ट्रेलर पर हिरानी को काम करने का मौका मिला। उन्होंने 1998 में रिलीज हुई ‘करीब’ के प्रमोशन को भी एडिट किया। एक फिल्म एडिटर के रूप में उन्होंने अपनी पहली फिल्म ‘मिशन कश्मीर’ को एडिट किया था जो साल 2000 में रिलीज हुई थी।
-
इसके बाद साल 2003 में हिरानी ने कॉमेडी फिल्म ‘मुन्नाभाई एम.बी.बी.एस.’ से डायरेक्शन की दुनिया में कदम रखा था। हिरानी की पहली फिल्म बॉक्स ऑफिस पर सफल रही थी। इसके बाद वह लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ते गए।
(Photos Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: जानिए आजकल क्या कर रही हैं प्रिया गिल, शाहरुख खान के साथ ‘जोश’ में आईं थी नजर)
