-
छोटे पर्दे की जानी-मानी एक्ट्रेस दृष्टि धामी आज किसी पहचान की मोहताज नहीं हैं। उन्होंने ‘मधुबाला’, ‘गीत हुई सबसे पराई’ समेत कई शो में काम किया है। एक्ट्रेस ने साल 2015 में नीरज खेमका से शादी की। (Photo Credit: Drashti Dhami/Instagram)
-
22 अक्टूबर, 2024 को एक्ट्रेस ने शादी के 9 साल बाद अपने पहले बच्चे बेबी गर्ल का स्वागत किया, जिसकी जानकारी एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट करके दी। ये खबर सुनने के बाद फैंस समेत कई सेलेब्स ने सोशल मीडिया पर दृष्टि को बधाई दी। (Photo Credit: Drashti Dhami/Instagram) TRP Report: ‘अनुपमा’ ने फिर छीना YRKKH से नंबर 1 का ताज, टॉप 5 से बाहर हुआ GHKPM, ‘बिग बॉस 18’ का रहा ये हाल
-
अब बेटी के जन्म के एक महीने बाद एक्ट्रेस ने अपनी लाड़ली की पहली झलक फैंस को दिखा दी है और साथ ही यह भी बता दिया है कि उन्होंने नन्ही परी का क्या नाम रखा है। (Photo Credit: Drashti Dhami/Instagram)
-
दृष्टि ने गुरुवार को इंस्टाग्राम पर अपने पति नीरज ने जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए बेटी के पैरों की झलक दिखाई। इसके साथ ही कैप्शन में लिखा कि लीला को हैलो कहो। (Photo Credit: Drashti Dhami/Instagram)
-
दृष्टि ने अपनी बेटी का नाम लीला रखा है। हालांकि, ये थोड़ा पुराना नाम है, लेकिन एक्ट्रेस के फैंस को ये काफी पसंद आ रहा है। ‘लीला’ का मतलब भगवान या सुंदरता होता है। (Photo Credit: Drashti Dhami/Instagram)
-
‘मधुबाला’ फेम एक्ट्रेस के इस पोस्ट पर मौनी रॉय, सुरभि ज्योति, नकुल मेहता, अनुषा समेत कई स्टार्स ने कमेंट करते हुए प्यार लुटाया है। (Photo Credit: Drashti Dhami/Instagram)
-
दृष्टि धामी ने इसी साल जून में अपने पति नीरज के साथ एक खूबसूरत वीडियो शेयर करते हुए अपनी प्रेग्नेंसी का ऐलान किया था। (Photo Credit: Drashti Dhami/Instagram) कोरियन ड्रामा पसंद है तो देख डालें zee5 की ये 10 सीरीज, रोमांस-थ्रिलर और कॉमेडी से है भरपूर