-
नच बलिए स्टार प्लस के चर्चित शो में से एक है। इसमें रियल लाइफ सेलेब कपल आकर अपना डांसिंग टैलेंट दिखाता है। अब जल्द ही यह शो पर्दे पर वापसी करने वाला है और इसमें कई मशहूर कपल नजर आने वाले हैं। इनमें से एक कपल है दिव्यांका और विवेक जी हां इंडियन एक्सप्रेस डॉट कॉम से बात चीत में उन्होंने बताया कि उनसे बात की गई है और जल्द ही वह इस पर कोई फैसला भी लेने वाले हैं। बता दें कि अभी वह इस शो के लिए बातचीत कर रहे हैं।
-
हाल ही में बिग बॉस के घर से निकले रोहन मेहरा अपनी गर्लफ्रेंड कांची के साथ इस शो में आने वाले हैं।
-
स्टार प्लस के शो परदेस में है मेरा दिल की एक्ट्रेस और झलक दिखला जा की विनर दृष्टि धामी नच बलिए में अपने पति नीरज खेमका के साथ डांस करती नजर आएंगी।

इसी शो के दूसरे एक्टर अर्जुन बिजलानी भी अपनी वाइफ नेहा के साथ इस शो का हिस्सा बनेंगे। -
ससुराल सिमर का छोड़ चुकीं एक्ट्रेस दीपिका अपने बॉयफ्रेंड सोएब के साथ इस शो का हिस्सा बनेंगी।
-
हाल ही में सगाई करने वाले रौशेल और कीथ सिकेरा भी इस शो में ठुमके लगाते दिखेंगे।

बिग बॉस के घर में शादी रचाने वाली मोनालीसा अपने पति विक्रांत के साथ इस शो पर आने वाली हैं। -
एक्स बिग बॉस कंटेस्टेंट और रेडियो जॉकी प्रीतम लंबे समय बाद टीवी पर नजर आने वाले हैं। वह अपनी लाइफ पार्टनर प्रभजोत के साथ अपना डांसिंग टैलेंट दिखाएंगे।
-
'मेरे अंगने में' के शिवम यानी करम राजपाल अपनी गर्लफ्रेंड शिवालिका के साथ शो का हिस्सा बनेंगे।
-
विकास मनक्तला अपनी पत्नि गुंजन वालिया के साछ शो में शामिल होंगे। इन्हें आप फिलहाल गुलाम सीरियल में देख सकते हैं।

झलक दिखलाजा के कोरियोग्राफर सनम जौहर इस शो में अपनी लाइफ पार्टनर अबिगैल पांडे के साथ नजर आने वाले हैं।