-
'रहना है तेरे दिल में' एक्ट्रेस दिया मिर्जा Miss Asia Pacific टाइटल से नवाजी जा चुकी हैं। वहीं ये खूबसूरत एक्ट्रेस पर्यावरण संरक्षण कोलेकर भी हमेशा सजग दिखी हैं और इस ओर अक्सर काम करती देखी जाती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस दिया मेलबर्न के एक इवेंट पर पहुंचीं। इस दौरान दिया क्रीम कलर की साड़ी पहने ट्रेडिशनल अवतार में इस इवेंट पर पहुंचीं। दिया इवेंट में बेहद खूबसूरत लग रही थीं। दिया की ये आइवरी साड़ी ड्रेस डिजाइनर मनीष मल्होत्रा द्वारा डिजाइन की गई थी। साड़ी के साथ दिया ने हल्का मेकअप और कापी सिंपल हेयर स्टाइल पिक किया था। इस दौरान दिया बहुत ही सोबर लग रही थीं। इस फंक्शन में दिया को the Woman of Substance and Green Crusader Award से नवाजा गया। देखें तस्वीरें (सभी तस्वीरें इंस्टाग्राम से ली गई हैं):-
-
ऑफ व्हाइट साड़ी में दिया मिर्जा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
खूबसूरत साड़ी में पोज देतीं दिया मिर्जा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
इस दौरान दिाया मिर्जा को The Woman of Substance and Green Crusader Award से सम्मानित किया गया
-
फंक्शन में पहुंची दिया मिर्जा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
इससे पहले भी दिया मिर्जा साड़ी अवतार में नजर आ चुकी हैं (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
ग्र कलर की साड़ी में दिया मिर्जा (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
रेड कॉर्टन साड़ी में दिया (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
एक्ट्रेस दिया मिर्जा जल्द ही एक्टर रणबीर कपूर के साथ संजय दत्त की बायोपिक में नजर आएंगीं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
-
खबरों के मुताबिक, इस फिल्म में दिया मान्यता दत्त का किरदार निभाएंगीं। (फोटो सोर्स: इंस्टाग्राम)
