-

बॉलीवुड (Bollywood) में कई स्टार किड्स (Star Kids) डेब्यू कर चुके हैं तो कई अब करने वाले हैं। खास बात यह है कि कई स्टार किड्स के दादा, दादी, नाना आज भी बॉलीवुड में काम कर रहे हैं और इंडस्ट्री में कैसे अपनी जगह बनानी है, उसके बारे में सीखाते रहते हैं। चलिए जानते हैं ऐसे स्टार किड्स के बारे में जिनके ग्रैंड पेरेंट्स आज भी इंडस्ट्री में काम कर रहे हैं –
-
अगस्त्य नंदा अमिताभ बच्चन के नाती हैं। वह जोया अख्तर की फिल्म ‘द आर्चीज’ से बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं। बिग बी की हाल ही में फिल्म ‘रनवे 34’ रिलीज हुई है। वह और भी कई फिल्मों में नजर आने वाले हैं।
-
सारा अली खान अब तक कई फिल्में कर चुकी हैं। उनकी दादी शर्मिला टैगोर भी करीब 11 साल बाद फिल्म ‘गुलमोहर’ से कमबैक कर रही हैं।
-
करण देओल अभी तक दो फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘पल पल दिल के पास’ फिल्म से डेब्यू किया था। उनके दादा धर्मेंद्र आज भी बॉलीवुड में एक्टिव हैं। जल्द ही वह फिल्म ‘रॉकी और रानी की प्रेम कहानी’ में नजर आने वाले हैं।
-
अलाया एफ ने ‘जवानी जानेमन’ फिल्म से डेब्यू किया था। वह जल्द ही कार्तिक आर्यन के साथ फिल्म ‘फ्रैडी’ में नजर आएंगी। बॉलीवुड एक्टर कबीर बेदी उनके नाना हैं।
-
डायरेक्टर जोया अख्तर ने हाल ही में अपनी अपकमिंग फिल्म द आर्चीज का पोस्टर जारी किया है। इस फिल्म से शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, बोनी कपूर की बेटी खुशी कपूर और बिग बी के नाती अगस्त्य नंदा डेब्यू कर रहे हैं। (All Photos: Social Media)