-
साउथ सिनेमा के सुपरस्टार अभिनेताओं में से एक धनुष आज अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस उम्र में उन्होंने अपनी एक्टिंग के दम पर खूब वाहवाही लूटी है। (Photo: Prime Video)
-
धनुष के बारे में बहुत ही कम लोगों को पता है कि फिल्मों में आने से पहले वो क्या काम करते थे। यहां तक कि अगर उनके भाई नहीं होते तो वो शायद होटल में काम कर रहे होते। (Photo: Dhanush/Insta)
-
शुरुआत में धनुष होटल मैनेजमेंट की पढ़ाई करना चाहते थे और शेफ बनना चाहते थे। लेकिन उनके बड़े भाई और फिल्म निर्देशक सेल्वाराघवन ने उनके ऊपर अभिनेता बनने के लिए दबाव डाला। जिसके बाद उन्होंने फिल्मी दुनिया की तरफ रुख किया। (Photo: Prime Video)
-
धनुष ने एक से बढ़कर एक ब्लॉकबस्टर फिल्में दी है। आइए डालते हैं उनकी बेहतरीन फिल्मों पर एक नजर और इन्हें किन ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। (Photo: Prime Video)
-
1- थिरुदा थिरुडी (Thiruda Thirudi)
धनुष की पहली ब्लॉकबस्टर फिल्म थिरुदा थिरुडी थी जिसे बनाने में सिर्फ दो करोड़ रुपये खर्च हुए थे और कमाई इसने करीब 12 करोड़ रुपये का किया था। ये फिल्म साल 2003 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को Sun NXT पर देख सकते हैं। (Photo: Sun NXT) -
2- याराडी नी मोहिनी (Yaaradi Nee Mohini)
धनुष की बेहतरीन फिल्मों में से एक याराडी नी मोहिनी भी जो एक तमिल रोमांटिक कॉमेडी फिल्म है। साल 2008 में रिलीज हुई इस फिल्म में धनुष के साथ नयनतारा थीं जिसमें दोनों की जोड़ी को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। ये फिल्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। (Photo: Prime Video) -
3- असुरन (Asuran)
असुरन एक पीरियड एक्शन ड्रामा तमिल फिल्म है जो पूमनी के उपन्यास वेक्कई पर आधारित है। साल 2019 में रिलीज हुई इस फिल्म में धनुष की दमदार अदाकारी देखने को मिलती थी। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Photo: Prime Video) -
4- कर्णन (Karnan)
धनुष की बेहतरीन अदाकारी वाली फिल्मों में से एक कर्णन भी है जो साल 2021 में रिलीज हुई थी। ये फिल्म भी ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। (Photo: Prime Video) -
5- रांझणा (Raanjhanaa)
साल 2013 में आई धनुष की बॉलीवुड फिल्म रांझणा को दर्शकों ने खूब पसंद किया था। बनारस की गलियों में शूट हुई इस फिल्म में बनारसी बन धनुष की एक्टिंग ने लोगों को खूब गुदगुदाया था। 36 करोड़ में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। ये फिल्म भी प्राइम वीडियो पर उपलब्ध है। (Photo: Prime Video) -
6- वाथी (Vaathi)
वाथी साल 2023 में रिलीज हुई थी जिसमें धनुष एक अध्यापक की भूमिका में नजर आए थे। 65 करोड़ रुपये बजट वाली इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 105 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म पर देख सकते हैं। इसे नेटफ्लिक्स पर देखा जा सकता है। (Photo: Netflix) -
7- मारी (Maari)
मारी में धनुष का एक्शन के साथ ही कॉमेडी भी देखने को मिली थी। साल 2015 में रिलीज हुई इस फिल्म में दर्शकों ने उनकी एक्टिंग खूब पसंद की थी। इसे ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Photo: Prime Video) -
8- अनेगन (Anegan)
अगर धनुष की दमदार अदाकारी देखनी है तो एक बार अनेगन जरूर देखें। साल 2015 में रिलीज हुई ये एक पीरियड रोमांटिक एक्शन थ्रिलर फिल्म है जिसे आप प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Photo: Prime Video) -
9- कैप्टन मिलर (Captain Miller)
साल 2024 में रिलीज हुई धनुष स्टारर फिल्म कैप्टन मिलकर ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कलेक्शन किया था। इस फिल्म को OTT प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देखा जा सकता है। (Photo: Prime Video) -
10- कुबेरा (Kuberaa)
इसी साल रिलीज हुई धनुष की कुबेरा में अदाकारी ने दर्शकों का दिल जीत लिया है। इस फिल्म वो एक भिखारी के किरदार में हैं। इस फिल्म को ओटीटी प्लेटफॉर्म प्राइम वीडियो पर देख सकते हैं। (Photo: Prime Video) धनुष का चेन्नई में फैला है 150 करोड़ का एंपायर, जीते हैं बेहद आलीशान लाइफ
