
यह शनिवार दिल्ली वालों के लिए किसी भी अन्य शनिवार की तरह नहीं था, इस गर्मी के मौसम में तालकटोरा स्टेडियम के बाहर घंटों तक लाइन में लगे रहने के बावजूद दिल्ली वासियों का हौसला नहीं टूटा जो सिर्फ एक ही चीज का इंतजार कर रहे थे और वो इंतजार था कपिल शर्मा के कॉमेडी शो को छोड़ चुके डॉ. मशहूर गुलाटी और बम्फर का जो अपना नया शो शुरु करने वाले हैं। 1 अप्रैल को अपनी हंसी से गुदगुदाने वाले डॉ. मशहूर गुलाटी दिल्ली में अपने शो को दर्शकों के सामने लाइव स्टेज पर परफॉर्म कर रहे थे। -
सुनील ग्रोवर स्टेज पर सबसे पहले अपने सिगनेचर स्टाइल यानी रिंकू भाभी के किरदार में नजर आये। सुनाल बहुत खुश नजर आये क्योंकि भीड़ ने उनका बहुत ही जोरदार स्वागत किया जो अपने कॉमेडी किंग का इंतजार काफी लंबे समय से कर रही थी। सुनील ने कहा, "कपिल शर्मा के साथ चल रहे विवाद को लेकर वो किसी भी तरह से कोई बात नही करना चाहते हैं और साथ ही साथ वह इस बात से खुश भी हैं कि दर्शको ने उनसे इस बारे में कोई बात नही की है।
-
सुनील ग्रोवर ने अपने मशहूर क्लीनिक के स्टेज पे दर्शकों का लाइव इलाज किया जिसमें दर्शकों को हंसी के फुल डोज दिये गये। सुनील ने अपने और कपिल के बीच चल रहे विवाद के बारे में बात करने से साफ मना कर दिया।
-
उन्होंने भीड़ के साथ एक सेल्फी फोटो भी ली, और इसे ट्वीट करने का वादा भी किया। "मैं इस तस्वीर को आज रात ट्विटर पर पोस्ट करूंगा। क्योंकि कभी कभी हमें अच्छी चीजें भी टवीटर पर पोस्ट करनी चाहिये"सुनील ने दर्शकों से कहा।
इस शो की आयोजक टीम ने इस शो का प्लान लड़ाई के पहले ही तैयार किया था । शो के आयोजक रजत तनेजा ने इंडियन एक्सप्रेस से हुई बातचीत में बताया कि वह कपिल-सुनील के इस विवाद से खुश हैं क्योंकि इस विवाद की वजह से सुनील ग्रोवर एक नेशनल हीरो बन गये हैं, और जिसका फायदा उन्हें इस शो में मिला। शो के अंत में जब दर्शकों में से कुछ लोगों ने कपिल शर्मा का नाम लिया, तो सुनील ने उन्हें नजरअंदाज कर दिया और कहा, "मैं एकमात्र कारण हूं कि मैं अपने प्रशंसकों से मिलना चाहता था क्योंकि टीवी पर हमें देखने का मौका मिलता है लेकिन हम कभी आप से मिले ऐसा अवसर नहीं मिला है। " -
सुनील ग्रोवर के दर्शक उन्हें वापस टीवी पे देखना चाहते हैं और यह उम्मीद करते हैं कि डॉ. गुलाटी उनकी ये इच्छा अवश्य पूरी करेंगे।