-

अभिनेता अक्षय कुमार की मौजूदगी में दिल्ली पुलिस अगले हफ्ते अपने विभाग की महिला अधिकारियों के लिए आगामी जासूस थ्रिलर 'नाम शबाना' की एक विशेष स्क्रीनिंग आयोजित करने वाली है। (source – social media)
-
फिल्म की स्क्रीनिंग 27 मार्च को कनॉट प्लेस के एक मल्टीप्लेक्स में आयोजित की जाएगी खबरों के मुताबिक इस मौके पर बॉलीवुड अभिनेता की अक्षय कुमार की मौजूदगी की भी पूरी संभावना है। दिल्ली पुलिस आयुक्त अमूल्य पटनायक भी स्क्रीनिंग में शामिल हो सकते हैं। (source – social media)
-
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया है कि दिल्ली पुलिस के विभिन्न रैंकों और डिवीजनों की करीब 100 महिला पुलिस अधिकारी, इस महिला केंद्रित 'नाम शबाना' फिल्म की स्पेशल स्क्रीनिंग में सम्मलित होंगी। (source – social media)
-
'नाम शबाना' 2015 की आई फिल्म 'बेबी' के लिए एक प्रीक्वेल है और यह अभिनेत्री तापसी पन्नू के चरित्र की एक गुप्त एजेंट बनने की यात्रा को दर्शाती है। (source – social media)
-
दिल्ली पुलिस को विभिन्न संस्थाओं और संस्थानों के सहयोग से उनके कौशल को बढ़ाने के लिए विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रशिक्षण दिया गया है।
अभिनेत्री तापसी पन्नू फिल्म 'नाम शबाना' में मुख्य महिला के किरदार में हैं और फिल्म को अक्षय कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं। (source – social media) -
यह पहली बार नहीं है जब अक्षय कुमार दिल्ली पुलिस के साथ सहयोग कर रहे हैं। इससे पहले 2012 में भी उन्होंने राजधानी के पुलिस बल के लिए अपनी फिल्म 'राउडी राठौर' की स्पेशल स्क्रीनिंग का आयोजन किया था। (source – social media)