-
आजकल बॉलीवुड दीवाज के बीच पिंक कलर का क्रेज देखा जा रहा है। हाल ही में दीपिका पादुकोण पिंक कलर की ड्रेस में नजर आईं। उनके लुक को देखने के बाद लोग उन्हें इंडियन बार्बी डॉल कहने लगे। लेकिन आपको बता दें, दीपिका से पहले भी कई एक्ट्रेस पिंक कलर के आउटफिट में नजर आ चुकी हैं, जिसे देखने के बाद उनके फैंस ने उन्हें बार्बी डॉल का नाम दे चुके है। आइए देखते हैं बॉलीवुड एक्ट्रेसेस के स्टाइलिश पिंक बार्बी लुक्स।
-
Deepika Padukone
पिंक कलर के टीशर्ट और शॉर्ट्स में दीपिका पादुकोण बार्बी से कम नहीं लग रही हैं। (Source: @deepikapadukone/instagram) -
Alia Bhatt
पिंक कलर के मिडी ड्रेस में आलिया भट्ट काफी क्यूट नजर आ रही हैं। (Source: @aliaabhatt/instagram) -
Katrina Kaif
इस तस्वीर में कैटरीना कैफ ने पिंक कलर का बॉडीकॉन ड्रेस पहना है, जिसमें वह बहुत हॉट लग रही हैं। (Source: @katrinakaif/instagram) -
Kangana Ranaut
बॉलीवुड की क्वीन कंगना रनौत पिंक कलर के ए-लाइन ड्रेस में बिल्कुल बार्बी जैसी लग रही हैं। (Source: @kanganaranaut/instagram) -
Ananya Panday
पिंक कलर के ब्लेजर में अनन्या पांडे ने अपने बार्बी लुक से फैंस का दिल जीत लिया था। (Source: @ananyapanday/instagram) -
Janhvi Kapoor
जाह्नवी कपूर पिंक कलर के शरारा सेट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं। (Source: @janhvikapoor/instagram) -
Priyanka Chopra
पिंक कलर के बॉडीकॉन गाउन ड्रेस में प्रियंका बहुत कूल नजर आ रही हैं। (Source: @priyankachopra/instagram) -
Aishwarya Rai Bachchan
इस तस्वीर में ऐश्वर्या राय ने पिंक कलर का मोनोक्रोम वैलेंटिनो पैंटसूट पहना है। (Source: @aishwaryaraibachchan_arb/instagram)
(यह भी पढ़ें: सनी देओल को पत्नी पूजा से पता चली थी बेटे की लव स्टोरी, पापा को बताने में डर रहे थे करण)
