-
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण ने अपनी पहली हॉलीवुड मूवी xXx: The Return of Xander Cage की कुछ और तस्वीरें इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की हैं। 20 जनवरी 2017 को रिलीज होने वाली मूवी के जरिए दीपिका ने हॉलीवुड में कदम रखा है। (Photo Source:Instagram)
-
दीपिका ने गुरुवार को हॉलीवुड एक्टर विन डीजल अभिनीत मूवी की दो ताजा तस्वीरें शेयर की हैं। आगे की स्लाइड में दीपिका द्वारा मूवी के सेट से शेयर की गई कुछ अन्य तस्वीरें देखें।(Photo Source:Instagram)
-
एक्शन थ्रिलर फिल्म xxx का निर्देशन डीजे कारसो कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग कनाडा के टोरंटों में भी हुई है। दीपिका के साथ भी इस मूवी के कुछ सीन झरनों के देश कनाडा में फिल्माए गए हैं। (Photo Source:Instagram)
-
दीपिका ने पहले भी विन डीजल के साथ तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की थीं। (Photo Source:Instagram)
-
XXX सीरीज की अब तक दो फिल्में आ चुकी हैं। पहली फिल्म ट्रिपल एक्स 2002 में आई थी। इस फिल्म के हीरो विन डीजल थे, जिन्होंने फिल्म में जेंडर केज का किरदार निभाया था। (Photo Source:Instagram)
-
XXX सीरीज की दूसरी फिल्म State of the Union 2005 में रिलीज हुई थी। इस फिल्म में एक्टर आईस क्यूब ने लीड रोल निभाया था। इसमें डीजल नजर नहीं आए थे। (Photo Source:Instagram)
-
विन डीजल हॉलीवुड की मशहूर एक्शन सीरीज 'द फास्ट एंड द फ्यूरियस' में भी काम कर चुके हैं। (Photo Source:Instagram)
-
हॉलीवुड मूवी xXx मिलने पर दीपिका ने कहा था कि वे अंतरराष्ट्रीय सिनेमा में कदम रखने पर नर्वस हैं। दीपिका ने कहा था कि xxx में काम मिलने की उन्हें खुशी है लेकिन वह एक नए क्षेत्र में जाते हुए नर्वस भी हैं। (Photo Source:Instagram)
