-
Atlee Kumar: एटली कुमार का नाम आज हर सिने प्रेमी के जहन में है। शाहरुख खान (Shahrukh Khan) के साथ जवान (Jawan) जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म देने वाले एटली कुमार की हर फिल्म में एक बात कॉमन है। दरअसल एटली कुमार की हर फिल्म की कहानी में एक बड़ एक्टर की मौत जरूर होती है। आइए डालते हैं एक नजर (Photo: jansatta):
-
Jawan – Deepika Padukone: जवान में दीपिका पादुकोण ने ऐश्वर्या नाम की महिला का किरदार निभाया है। फिल्म की कहानी कुछ ऐसी है कि दीपिका पादुकोण की मौत हो जाती है। (Photo: Still From the Movie)
-
Raja Rani – Nazariya Nazim: एटली ने अपनी पहली ही फिल्म राजा रानी की कहानी कुछ ऐसी रखी थी कि एक्ट्रेस नजरिया नाजिम की एक्सीडेंट में जान चली जाती है। इस फिल्म में नयनतारा भी थीं। (Photo: Still From the Movie)
-
Theri – Samantha: एटली ने फिल्म थेरी में सुपरस्टार विजय के सामने समांथा रुथ को कास्ट किया था। समांथा विजय की पत्नी के रोल में थीं। फिल्म में समांथा की मौत हो जाती है।(Photo: Still From the Movie)
-
Mersal – Vijay: फिल्म मर्सल में विजय ट्रिपल रोल में थे। एक पिता और दो बेटों के रोल विजय ने किये थे। फिल्म में पिता का किरदार निभाने वाले विजय की हत्या हो जाती है।(Photo: Still From the Movie)
-
Bigil – Vijay: फिल्म बिजिल में भी एटली ने विजय को डबल रोल में रखा था। एक बाप का किरदार था और एक बेटे का। पिता की किरदार निभाने वाले विजय की फिल्म में हत्या हो जाती है। (Photo: Still From the Movie)
-
Jawan – Priyamani: प्रियामणि साउथ की बड़ी एक्ट्रेस हैं। फिल्म जवान में एटली ने उनकी भी जान ले ली है। (Photo: jansatta)
