-
यह भारतीय सिनेमा की सबसे पसंदीदा फिल्मों में से एक दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे को 27 वर्ष हो गए। फिल्म जिसे प्रशंसकों द्वारा डीडीएलजे भी कहा जाता है। यह फिल्म आदित्य चोपड़ा के निर्देशन में बनी थी और अभी भी इसे पसंद कियाजाता है। फिल्म के कुछ फोटो देखने के लिए स्क्रॉल करें। (Photo: Express Archive)
-
1995 की यह फिल्म उस वर्ष की सबसे अधिक कमाई करने वाली भारतीय फिल्म थी और इतिहास की सबसे सफल भारतीय फिल्मों में से एक बनी हुई है। (Photo: Express Archive)
-
इस फिल्म की कास्टिंग और मेकिंग से जुड़ी कई कहानियां हैं।(Photo: Express Archive)
-
निर्देशक आदित्य चोपड़ा मूल रूप से टॉम क्रूज़ को राज की भूमिका में लेना चाहते थे, लेकिन उनके पिता यश चोपड़ा ने इस विचार को स्वीकार नहीं किया, क्योंकि वह एक विदेशी स्टार को फिल्म में नहीं लेना चाहते थे। (Photo: Express Archive)
-
आदित्य ने मुख्य भूमिका निभाने के लिए सैफ अली खान और आमिर खान से भी संपर्क किया था। (Photo: Express Archive)
-
आदित्य चोपड़ा ने कथित तौर पर शाहरुख को फिल्म करने के लिए मना लिया था। स्टार को शुरू में फिल्म में कोई दिलचस्पी नहीं थी। निर्देशक ने उनसे कहा कि वह तब तक सुपरस्टार नहीं बन सकते जब तक कि वह “हर महिला के सपनों का आदमी और हर मां के सपनों का बेटा” नहीं बन जाते।
-
इस तस्वार को शेयर करते हुए अनुपम खेर ने लिखा डीडीएलजे के 27 वर्ष पूरे हो गए। इस फिल्म का हिस्सा बनना कितना अद्भुत अनुभव था! (Photo: Anupam Kher/Instagram)
-
फिल्म की तस्वीर में काजोल और शाहरुख खान।(Photo: Express Archive)
-
फिल्म में कई ऐसे संवाद हैं, जो आज भी चर्चित है।(Photo: Express Archive)
-
फिल्म से फरीदा जलाल का डायलॉग ‘सपने देखो, जरूर देखो काफी मशहूर हुआ था।(Photo: Express Archive)
-
‘जा सिमरन… जा जी ले अपनी जिंदगी … जा बेटा जा’ यह डायलॉग भी काफी फेमस रहा। (Photo: Express Archive)
