-
बॉलीवुड एक्टर दलीप ताहिल को करीब पांच साल पुराने ड्रिंक एंड ड्राइव केस में 2 महीने की जेल की सजा सुनाई गई है। 71 साल के होने जा रहे एक्टर अपने जन्मदिन से 8 दिन पहले जेल जाएंगे। दरअसल, साल 2018 में दलीप ताहिल ने नशे में धुत होकर एक ऑटो को टक्कर मार दी थी। (Photo Source: @daliptahil/instagram)
-
इस घटना में एक महिला भी घायल हो गई थी, जिसके बाद उनपर इस मामले में केस दर्ज किया गया था। पांच साल पुराने इस केस में एक्टर को बेल पर रिहा कर दिया गया था। हालांकि अब इस मामले में कोर्ट का फैसला आया है। एक मजिस्ट्रेट अदालत ने एक्टर को डॉक्टर की गवाही के आधार पर सजा सुनाई है। (Photo Source: @daliptahil/instagram)
-
बता दें, 30 अक्टूबर 1952 को जन्में दलीप ताहिल ने 10 साल की उम्र से ही नाटकों में हिस्सा लेना शुरू कर दिया था। बॉलीवुड में कदम रखने से पहले उन्होंने लंबे समय तक थिएटर में अभिनय किया था। (Photo Source: @daliptahil/instagram)
-
थिएटर के दौरान ही फिल्म मेकर श्याम बेनेगल की नजर उन पर पड़ी। जिसके बाद साल 1974 में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म ‘अंकुर’ में काम करने का मौका मिला। (Photo Source: @daliptahil/instagram)
-
फिल्म ‘अंकुर’ के बाद दलीप को करीब 6 साल तक कोई काम नहीं मिला। इन 6 सालों के दौरान उन्हें जिंगल, मॉडलिंग और विज्ञापन करके अपना खर्चा चलाने के लिए मजबूर होना पड़ा था। (Photo Source: @daliptahil/instagram)
-
साल 1980 में उन्हें रमेश सिप्पी की फिल्म ‘शान’ में काम करने का मौका मिला लेकिन इसमें उनका रोल बहुत छोटा था। इस फिल्म में उन्होंने नेगेटिव रोल निभाया था, उनका काम देखने के बाद उन्हें कई बड़ी फिल्मों में काम करने के ऑफर मिलने लगे। (Photo Source: Indian Express)
-
साल 1982 में वह हॉलीवुड फिल्म ‘गांधी’ में भी नजर आए थे। लेकिन दलीप को असली सक्सेस 1993 में रिलीज हुई शाहरुख खान की फिल्म ‘बाजीगर’ से मिली। इस फिल्म में वह विलेन के किरदार में नजर आए थे। एक्टर ने मदन चोपड़ा नाम के अपने इस किरदार से दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी। (Photo Source: Indian Express)
-
फरहान अख्तर स्टारर फिल्म ‘भाग मिल्खा भाग’ में पूर्व प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू के किरदार के लिए दलीप को काफी सराहना मिली थी। (Photo Source: @daliptahil/instagram)
-
दलीप ने ‘राजा’, ‘हम हैं राही प्यार के’ और ‘कयामत से कयामत’ तक जैसी कई हिट फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा वह ‘मिस इंडिया’ और ‘सिया के राम’ जैसे टीवी शोज में भी नजर आ चुके हैं। (Photo Source: Indian Express)
(यह भी पढ़ें: फिटनेस फ्रीक हैं परिणीति चोपड़ा, ग्लैमरस लुक के लिए खर्च किए लाखों रुपए, जानिए उनकी नेटवर्थ)