-
क्रिकेट और फिल्म इंडस्ट्री का कनेक्शन बहुत पुराना है। कभी क्रिकेटर्स के फिल्म एक्ट्रेस के साथ डेटिंग किस्से सुनने को मिले तो कभी खुद क्रिकेटरों ने एक्टिंग फील्ड में अपनी किस्मत आजमाई। अब जल्द हीं इस लिस्ट में भारतीय बल्लेबाज शुभमन गिल का नाम भी जुड़ने वाला है। खबर है कि वह एनिमेशन फिल्म ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ को अपनी आवाज देने वाले हैं। चलिए जानते हैं उन क्रिकेटर्स के बारे में जिन्होंने एक्टिंग की दुनीया में अपनी किस्मत आजमाई है।
-
S. Sreesanth
श्रीसंत को अपनी ताबड़-तोड़ गेंदबाज़ी से जितनी पॉपुलैरिटी नहीं मिली उससे ज्यादा एक्टिंग और रिएलिटी शोज से मिली। ‘बिग बॉस 12’ के रनरअप रह चुके श्रीसंत कई फिल्मों में नजर आ चुके हैं। उन्होंने ‘अकसर 2’, ‘कैबेरेट’, ‘केम्पेगौड़ा 2’ नाम की फिल्मों में काम किया है। इसके अलाव वह ‘झलक दिखला जा’, ‘एक खिलाड़ी एक हसीना’ जैसै रिएलिटी शोज में भी नजर आ चुके हैं। (Source: @sreesanthnair36/instagram) -
Ajay Jadeja
अजय जडेजा पर मैच फ़िक्सिंग के आरोप लगे थे और उन पर 5 साल का बैन लगा दिया गया था। जिसके बाद उन्होंने अपना हाथ एक्टिंग फील्ड में अपनाया। उन्होंने सुनील शेट्टी के साथ फिल्म खेल में अपना लक आजमाया लेकिन मूवी बॉक्स ऑफिस पर कमाल नहीं कर पाई और उनका फिल्मी करियर यही पर खत्म हो गया। (Source: @travelermaan/instagram) -
Vinod Kambli
स्पिन गेंदबाज़ी में शानदार पारियां खेलने के लिए विनोद कांबली को आज भी याद किया जाता है। कांबली ने फिल्म ‘अनर्थ’ से अपना एक्टिंग डेब्यू किया था। फिल्म में संजय दत्त भी थे, मगर उसके बावजूद फिल्म नहीं चल पाई और कांबली का फिल्मी करियर यही पर खत्म हो गया। (Source: @vinodkambli2016/instagram) -
Irfan Pathan
भारतीय गेंदबाज और ऑलराउंडर क्रिकेटर इरफान पठान साल 2022 में आई फिल्म कोबरा में नजर आ चुके हैं। इस फिल्म में उनके साथ साउथ सुपरस्टार विक्रम नजर आए थे। (Source: @irfanpathan_official/instagram) -
Kapil Dev
भारतीय क्रिकेटर कपिल देव भी कई बॉलीवुड फिल्मों में काम कर चुके हैं। वह फिल्म ‘मुझसे शादी करोगी’, ‘इकबाल’ और चेन कुली की मेन कुली’ में नजर आ चुके हैं। (Source: @therealkapildev/instagram) -
Sachin Tendulkar
सचिन तेंदुलकर भी कई फिल्मों में काम कर चुके हैं। 1985 में आई ‘कभी अजनबी थे’, 2003 में आई ‘स्टम्प्ड’ में काम कर चुके हैं। जेम्स एर्सकिन्स की ‘सचिन: अ बिलियन ड्रीम्स’ में सचिन ने खुद अपना रोल किया है। (Source: @sachintendulkar/instagram) -
Sunil Gavaskar
सुनील गावस्कर ने 1980 में आई मराठी फ़िल्म, ‘सावली प्रेमाची’ में काम किया है। इसके अलावा उन्होंने 1988 में आई नसीरुद्दीन शाह की फ़िल्म ‘मालामाल’ में भी कैमियो किया था। (Source: @gavaskarsunilofficial/instagram) -
Shubham Gill
क्रिकेट की दुनिया में अपनी बल्लेबाजी का जादू चलाने के बाज क्रिकेटर अब स्पाइडर मैन यूनिवर्स में एंट्री करने जा रहे हैं। ‘स्पाइडर-मैन: अक्रॉस द स्पाइडर-वर्स’ के हिंदी और पंजाबी वर्जन को शुभमन गिल अपनी आवाज देंगे। (Source: @shubmangill/instagram)
(यह भी पढ़ें: करोड़ों की संपत्ति की मालकिन हैं ‘द केरल स्टोरी’ की अदा शर्मा, महंगी कारों की हैं शौकीन)