-
कोविड 19 कोरोनावायरस के प्रकोप के चलते इन दिनों देश भर के लोग लॉकडाउन में हैं। क्वारेंटाइन में रहकर जहां कई सेलेब्स अपने घर के कामों को करने में खुद को बिजी रख रहे हैं तो कुछ इन दिनों अपने पुराने टैलेंट को निखार रहे है। बहरहाल, यहां हम बात कर रहे हैं पूर्व बिग बॉस कंटेस्टेंट और टीवी एक्ट्रेस हिना खान के बारे में। हिना हिना खान वैसे कई प्रतिभाओं की धनी शख्सियत हैं। वह एक एक्ट्रेस ही नहीं बल्कि बेहतरीन सिंगर भी हैं। इंस्टाग्राम पर वह आए दिन ही अपनी आवाज में रिकॉर्ड कर कई वीडियोज फैंस के साथ साझा करती हैं। इन दिनों उन्होंने अपनी एक और खूबी का परिचय कराया है जिसके बारे में उनके फैंस अंजान थे। दरअसल, हिना ने सोशल मीडिया पर एक अद्भुत तस्वीरें शेयर की है। उनकी स्केटिंग आर्ट देख फैंस हैरान रह गए। पिक्चर्स देख जाहिर होता है कि हिना एक अच्छी स्केचिंग आर्टिस्ट भी हैं। (All Photos- Instagram)
हिना खान ने लॉकडाउन के हालात में भारत के नक्शे का स्केच बनाया है। तस्वीर में हिना ने लिखा, मेरा यह स्केच हमारे प्यारे देश की वर्तमान स्थिति से प्रेरित है और मौजूदा हालात तो दर्शा रहा है। हिना ने इस स्केच में भारत में कोरोना की त्रासदी को दर्शाने की कोशिश की है। हिना ने ताला और जंजीरों से जकड़े भारत की तस्वीर के कैप्शन में लिखा, 'यह एक तस्वीर हजार शब्दों से अधिक कई कहानियों को बयां कर रही है। यह वह समय है जब भारत एक और कठिन चुनौती का सामना कर रहा है..और हम इसे बेहतर बनाएंगे और जीवित रहेंगे क्योंकि आप जानते हैं कि वे क्या कहते हैं, इतिहास खुद को दोहराता है।' -
फैंस हिना द्वारा बनाए स्केच की जमकर तारीफ कर रहे हैं।
-
एक्ट्रेस मौनी रॉय ने भी हिना के इस स्केच को पसंद किया और कमेंट में लव सिंबल दिया है।
-
हिना ने कई स्केच बनाए हैं। इस तस्वीर पर हिना ने लिखा, कृपया मेरी स्केचिंग स्किल को देख जज न करें! मैं एक प्रोफेशनल स्केचिंग आर्टिस्ट नहीं हूं और सालों के बाद स्केच पेंसिल मैंने थामा है.. उम्मीद है आप इसे पसंद करेंगे। हालांकि हिना ने यह नहीं बताया कि यह उन्होंने किसका स्केच बनाया है।