
आमिर खान की बेटी इरा खान इन दिनों कोरोना वायरस के चलते क्वारेंटाइन में हैं। आए दिन ही वह सोशल मीडिया पर अपने अनुभव को लोगों के साथ साझा करती हैं। ज्यादातर मिस्टर परफेक्शनिस्ट की बेटी ट्रोल्स के निशाने पर ही रहती हैं। एक बार फिर इरा आलोचनाओं का शिकार हो रही हैं। इस बार इरा एक वजह से नहीं बल्कि कई कारणों के चलते सोशल मीडिया पर ट्रोल हो रही हैं। दरअसल, इरा ने हाल ही में जो तस्वीरें शेयर की हैं, जिसमें वह गुलाबी रंग की टीशर्ट पहने हुए दिख रही हैं। टीशर्ट पर 'अल्लाह' लिखा हुआ है। तमाम लोगों को उनका यह स्टाइल अच्छा लगा लेकिन कईयों को इरा का ड्रेसिंग सेंस जरा भी राज नहीं आया और उन्हें ट्रोल करने लगे। (All Photos- Instagram) -
इस पोस्ट में इरा थोड़ी रफ-टफ भी नजर आ रही हैं। उनके शूज भी काफी गंदे दिख रहे हैं। कई लोगों को उनका यह अंदाज पसंद नहीं आ रहा है। हालांकि युवराज सिंह ने उनके इस कूल और कैजुअल लुक की तारीफ की है। उन्होंने इरा की पोस्ट पर लिखा, Nice T-shirt buddy…फिर इरा ने भी रिप्लाई किया। इरा ने युवी के कमेंट पर जवाब देते हुए लिखा…मैं हर समय ये पहनती हूं।
वहीं लोगों को यह भी नाराजगी है कि इरा के पिता आमिर खान ने अब तक कोरोना वायरस की जंग में सरकार का साथ नहीं दिया है। -
एक फैन ने इरा की पोस्ट पर लिखा है कि 'पापा से कहकर थोड़ा पीएम राहत कोष में दान करने को कहो।' बता दें कि बॉलीवुड से अक्षय कुमार और कार्तिक आर्यन ने पीएम राहत कोष में अपना योगदान दिया है। उनके अलावा टीसीरीज के चेयरैमन भूषण कुमार ने भी आर्थिक राशि पीएम राहत कोष में दान की है।
-
अपनी इस तस्वीर को लेकर भी इरा ट्रोल हो चुकी हैं।