-
एक्ट्रेस और टीएमसी सांसद नुसरत जहां अक्सर अपने ग्लैमरस अंदाज को लेकर सुर्खियों में रहती हैं। फिल्म इंडस्ट्री से राजनीति की दुनिया में कदम रखने वाली नुसरत जहां इन दिनों कोरोना वायरस के चलते अपना ज्यादातर समय घर में बिता रही हैं। हालांकि बीते दिनों नुसरत जब घर का कुछ सामान लेने मार्केट पहुंचीं तो तमाम लोगों के कैमरों में वह कैद हो गईं। सोशल मीडिया पर नुसरत की कुछ तस्वीरें सामने आई हैं, जिनमें वह मास्क और ग्लव्ज पहने बाजार से सामान खरीदती दिख रही हैं। जैसे ही तस्वीरें सोशल मीडिया पर आईं तो लोग नुसरत से तमाम तरह के सवाल करने लगे। इसी के साथ नुसरत ने भी सोशल अकाउंट पर अपने खान-पान की कुछ पोस्ट शेयर की हैं, जिन्हें लेकर लोग उन्हें ट्रोल कर रहे हैं। (All Photos- instagram)
-
पूरी सिक्युरिटी के साथ नुसरत जहां मार्केट में अंडा खरीदती दिखीं। उन्होंने हाथों में अंडों की ट्रे थामी हुई है। बताया जा रहा है कि ये कोलकाता के वार्ड नंबर 82 की चेतला मार्केट है, जो कि नुसरत के घर से काफी नजदीक है।
-
सोशल मीडिया पर लोग नुसरत जहां की उनके खान-पान को लेकर आलोचना कर रहे हैं। तमाम लोगों का कहना है कि नवरात्रि में नॉनवेज से बचना चाहिए। वैसे भी इन दिनों कोरोना वायरस का खौफ है। ऐसे में अभी सावधान रहने की जरूरत है। आपको बता दें कि नुसरत ने निखिल जैन से शादी की है।
-
पिछले दिनों नुसरत जहां शहर के जरूरतमंद लोगों को मास्क बांटती हुई भी नजर आई थीं।
-
कई बार वह सोशल मीडिया पर लोगों को कोरोना से बचाव करने के तरीके भी बताती दिखती हैं।
-
लोगों को मास्क बांटतीं नुसरत जहां।
-
नुसरत इन दिनों अपनी फैमिली के साथ सेल्फ आइसोलेशन में हैं। इस तस्वीर को उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।