
Corona virus: सपना चौधरी इन दिनों कोरोना वायरस के बढ़ते प्रभाव को लेकर बेहद निराश हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी एक पोस्ट शेयर की है जिसके जरिए वह चर्चा में आई हैं। इस पोस्ट में उन्होंने कुदरत को लेकर अपनी भावुकता दर्शाई है और ईश्वर से माफी की गुहार लगाई है। उन्होंने अपनी पोस्ट में एक इमोशनल मैसेज लिखा है, जिसे पढ़ हर किसी की आंखें नम हो जाएंगी। हरियाणवी क्वीन ने लिखा, 'तू नाराज तो है अपने इंसान से भगवान.. नहीं तो मंदिरों के दरवाजे बंद ना करता.. सजा दे रहा है कुदरत से खिलवाड़ की.. नहीं तो गुरुद्वारों से लंगर कभी ना उठता.. आज उन बारिश की बूंदों से संदेश मिला.. रोता तो तू भी है जब इंसान आंसू बहाता.. माफ़ करदे अपने बच्चों के हर गुनाह.. सब कहते हैं, तेरी मर्ज़ी के बिना तो पत्ता भी नहीं हिलता!!!'' (All Photos- Instagram) -
इससे पहले सपना ने अपने एक पोस्ट में लिखा, बुरे समय में भी कुछ अच्छाई होती है, गर्व है हमें एकता और अखंडता पर। यह पोस्ट कर्फ्यू के दिन की है, जब शाम 5 बजे के बाद थाली बजाने बालकॉनी में थी।
-
बता दें कि सपना का यह पोस्ट मौजूदा हालात से जुड़ा है। गौरतलब है कि इन दिनों लॉकडाउन की वजह से सिर्फ जरूरी सेवाएं जारी हैं बाकी मंदिर, मस्जिद और गुरुद्वारे सभी कुछ बंद है।
-
कोरोना के चलते इन दिनों सभी आम और खास अपने अपने घरों में कोरेंटाइन हैं। सपना भी इन दिनों अपने परिवार संग वक्त गुजार रही हैं।
-
सोशल मीडिया के जरिए सपना हमेशा ही अपने फैंस से कनेक्ट रहती हैं।