-
Corona Virus: राष्ट्रीय लॉकडाउन के बीच रविवार रात नौ बजे नौ मिनट के लिए अपने घरों में लाइट बंद कर कोरोना वायरस को हराने की प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अपील का पूरे महाराष्ट्र के लोगों ने उत्साहपूर्वक स्वागत किया। लोगों ने अपने घरों की बालकनी में खड़े होकर अपने मोबाइल फोन की फ्लैश, मोमबत्तियां और दीये जलाकर रोशनी की। बीजेपी नेताओं से लेकर बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और रतन टाटा ने भी इस कार्य में हिस्सा लिया। इसके अलावा इंडस्ट्री से जुड़ी प्रसिद्ध गायिका लता मंगेशकर, रजनीकांत अभिनेता अमिताभ बच्चन के साथ-साथ कई अन्य अभिनेताओं और मशहूर हस्तियों और उनके परिवार ने भी दिये जलाकर प्रधानमंत्री का समर्थन किया। पीएम के इस कार्य में सभी न सिर्फ हिंदु बल्कि मुस्लिम सेलेब्स ने भी बढ़चढ़कर उत्साह दिखाया। (All Photos- Instagram)
-
अरबाज खान ने हाथ में लेकर रात 9 बजे कैंडल जलाई।
-
थाली बजाने के बाद इस कार्य में भी हिना खान उत्साही दिखीं।
-
अदनान सामी ने इस खास मौके पर Noor- A-Khuda गाने को डेडीकेट किया।
-
बिग बॉस कंटेस्टेंट असीम रियाज ने भी दिया जलाया और पीएम का समर्नथ किया।
-
अपने घर मन्नत की बालकॉनी पर दिया की रोशनी करतीं गौरी खान।
-
ऐश्वर्या राय बच्चन और अभिषेक बच्चन ने अपने घर के मंदिर में दिया जलाया।
-
अमिताभ बच्चन टॉर्च जलाते दिखाई दिए।
-
अक्षय कुमार ने कैंडल जलाकर मोदी के इस टास्क को पूरा किया।
-
कार्तिक आर्यन ने एक नहीं बल्कि तमाम रंग बिरंगे दिए जलाकर अपने घर की बालकॉनी को रौशन किया।
-
आलिया भट्ट भी इस मुहिम में शामिल हुईं।
-
नील नितिन मुकेश भी जलाते नजर आए।
-
दीपिका रणवीर ने भी साथ मिलकर अपने घर की बालकॉनी को रौशन किया।
-
पंजाबी एक्ट्रेस सोनाली ने तमाम तरह की कैंडल जलाकर अंंधेरे में प्रकाश किया।
-
जाह्नवी कपूर भी इस कार्य में शामिल हुईं।
-
रुस्तम एक्ट्रेस पूजा हेगड़े ने दिए का थाल सजाकर इस दिन को दिवाली की तरह सेलिब्रेट किया।
-
रजनीकांत ने भी दिया जलाया।
-
मुकेश अंबानी का पूरा बंग्ला एंटीलिया दियों की रोशनी से जगमगाता दिखाई दिया। मुकेश ने छत पर आरती उतारी और नीता साथ में कैंडल लिए नजर आईं।
-
लता मंगेशकर ने भी इस मुहिम में पीएम का साथ दिया।